VIDEO: दंगे लूट हत्या! बंगाल में वक्फ के विरोध में उड़ी कानून-व्यवस्था की धज्जियां
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले के शमशेरगंज इलाके में वक्फ (संशोधन) एक्ट को लेकर भड़के हिंसक विरोध में हालात बेकाबू हो गए हैं. शनिवार सुबह शमशेरगंज में दो दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त बैठक हुई है. इलाके में तनाव बरकरार है. शमशेरगंज के जाफराबाद में एक ही परिवार के पिता और बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों का आरोप है कि हमलावरों ने पहले घर लूटा और फिर दोनों को बेरहमी से मार डाला. धुलियन इलाके में एक अन्य व्यक्ति गोली लगने से घायल हुआ है. शुक्रवार को शमशेरगंज और सुती में इस कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन ने अचानक हिंसक रूप ले लिया.
