इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट ने बीच हवा में भर लिया फ्यूल VIDEO देख कर आप भी बोलेंगे जय हिंद

Su-30MKI Video:  इंडियन एयरफोर्स के प्लेन Su-30MKI का एक वीडियो सामने आया है जिसमें यह फाइटर जेट्स फ्रेंच एयर एंड स्पेस फोर्स के टैंकर एयरक्राफ्ट से हवा में ईंधन भर रहे हैं. 48 सेकंड के इस वीडियो ने दर्शकों के अंदर रोमांच पैदा कर दिया. क्योंकि जमीन से कई हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए हवा में फ्यूलिंग लोगों के लिए एक दिलचस्प नजारा रहा है. इससे पहले 2020 में जब फ्रांस से राफेल विमान भारत पहुंचे थे तो उन्हें भी हवा में ईंधन भरा था.

इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट ने बीच हवा में भर लिया फ्यूल VIDEO देख कर आप भी बोलेंगे जय हिंद
इंडियन एयरफोर्स और उसके जाबांज पायलट हमेशा से अपने मजबूत हौसले और इरादों के लिए जाने जाते हैं. आसमान में करतब दिखाने की बात हो या विमानों के साथ कदमताल करना, ऐसे हर हुनर में भारतीय वायुसेना के जवान अव्वल हैं. इंडियन एयरफोर्स के प्लेन Su-30MKI का एक वीडियो सामने आया है जिसमें यह फाइटर जेट्स फ्रेंच एयर एंड स्पेस फोर्स के टैंकर एयरक्राफ्ट से हवा में ईंधन भर रहे हैं. #WATCH Indian Air Force Su-30MKI fighter jets refuelling mid-air with tanker aircraft of French Air and Space Force (Video source: IAF) pic.twitter.com/EoXYbHK2eR — ANI (@ANI) August 18, 2022 48 सेकंड के इस वीडियो ने दर्शकों के अंदर रोमांच पैदा कर दिया. क्योंकि जमीन से कई हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए हवा में फ्यूलिंग लोगों के लिए एक दिलचस्प नजारा रहा है. इससे पहले 2020 में जब फ्रांस से राफेल विमान भारत पहुंचे थे तो उन्हें भी हवा में ईंधन भरा था. सुखोई-30 एमकेआई भारतीय वायुसेना का एक घातक फाइटर जेट है. यह सुखोई-27 का एडवांस्ड वर्जन है. इस लड़ाकू विमान का निर्माण भारत में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड करती है. यह फाइटर जेट अधिकतम 2120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ता है. इसमें ग्रिजेव-शिपुनोव ऑटोकैनन लगी है जो एक मिनट में 150 राउंड फायर करती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Fighter jet, IAFFIRST PUBLISHED : August 19, 2022, 05:00 IST