VIDEO: कौन हैं सबको गले लगाने वाली अमृतानंदमयी माता जिनके सामने पीएम मोदी ने झुकाया सिर और लिया आशीर्वाद

PM Modi Video: पीएम मोदी हरियाणा के फरीदाबाद में माता अमृतानंदमयी मठ की ओर से संचालित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पहले जूते उतारे और फिर माता अमृतानंदमयी को माला पहनाकर, पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद पीएम मोदी के व्यवहार की काफी तारीफ हो रही है और लोग माता अमृतानंदमयी के बारे में भी जानना चाह रहे हैं.

VIDEO: कौन हैं सबको गले लगाने वाली अमृतानंदमयी माता जिनके सामने पीएम मोदी ने झुकाया सिर और लिया आशीर्वाद
हाइलाइट्समाता अमृतानंदमयी मठ की ओर से संचालित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का शुभारंभउद्घाटन के लिए पहुंचे थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सिर झुकाकर लिया 'अम्मा' का आशीर्वाद नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान माता अमृतानंदमयी के पैर छूकर उन्हें प्रणाम किया. इस प्रोग्राम का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. दरअसल पीएम मोदी हरियाणा के फरीदाबाद में माता अमृतानंदमयी मठ की ओर से संचालित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पहले जूते उतारे और फिर माता अमृतानंदमयी को माला पहनाकर, पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद पीएम मोदी के व्यवहार की काफी तारीफ हो रही है और लोग माता अमृतानंदमयी के बारे में भी जानना चाह रहे हैं. दरअसल अमृतानंदमयी माता ने कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं और पीएम मोदी का माता से पुराना संबंध रहा है. यही है भारतीय संस्कार, यही है भारतीय परंपरा। माननीय पीएम श्री @narendramodi जी ने अपने चप्पल उतारकर माता अमृतानंदमयी “अम्मा” जी का सम्मान किया। pic.twitter.com/uq4DkkS71J — Jitendra Lal (@Jitulaljamnagar) August 24, 2022 कौन हैं माता अमृतानंदमयी ‘अम्मा’ ? माता अमृतानंदमयी देवी को दुनियाभर में ‘अम्मा’ के नाम से जाना जाता है. अनुयायी उन्हें अम्माची और मां के नाम से भी पुकारते हैं. उनके फॉलोअर्स सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में हैं. अम्मा को उनके मठ की ओर से किए गए सामाजिक कार्य जैसे स्कूल खुलवाना, अस्पताल बनवाना आदि की वजह से जाना जाता है. निस्वार्थ प्रेम और करुणा के लिए है माता अमृतानंदमयी मां की पहचान पूरी दुनिया में है. उनके अनुयायियों का मानना है कि उन्होंने अपना जीवन गरीबों और पीड़ितों की सेवा व जन साधारण के आध्यात्मिक उद्धार के लिये समर्पित किया है. केरल के एक सामान्य परिवार में जन्मी अम्मा ने 5 साल की उम्र से कृष्ण भक्ति में समय देना शुरू कर दिया था और वे भगवान में लीन हो गईं. देश-विदेश में बसे श्रद्धालुओं ने उन्हें माता अमृतानंदमयी देवी नाम दिया. यूरोप, अमेरिका और कनाडा समेत दुनिया के कई देशों में उनके फॉलोअर्स हैं. वे संयुक्त राष्ट्रसंघ में कई बार और विश्व धर्म संसद में दो बार भाषण दे चुकी हैं. अम्मा अपने हर कार्यक्रम में आए हुए हर व्यक्ति को गले लगाती हैं. देश-विदेश में अम्मा के आश्रम में 3000 से ज्यादा लोग रहते हैं. अम्मा की संस्था ने 1998 से अब तक करीब 230 करोड़ रुपये की फ्री स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Narendra modi, PM Modi, Viral videoFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 20:34 IST