गहलोत की कांग्रेस आलाकमान से शिकायत वरिष्ठ नेता बोले भरोसा कर पूरी पार्टी सौंप देना ठीक नहीं
गहलोत की कांग्रेस आलाकमान से शिकायत वरिष्ठ नेता बोले भरोसा कर पूरी पार्टी सौंप देना ठीक नहीं
Political turmoil in Rajasthan: राजस्थान कांग्रेस में हुए सियासी घटनाक्रम के बाद कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से अशोक गहलोत के व्यवहार की शिकायत की है. बताया जा रहा है कि सदस्यों ने अध्यक्ष पद के लिए गहलोत की उम्मीदवारी के समर्थन पर पुनर्विचार की आवश्यकता जताई है. पढ़ें ताजा अपडेट.
हाइलाइट्सजयपुर में रविवार रात को हुई घटना से कांग्रेस आलाकमान नाराज हैंगहलोत बोले जिन्होंने सरकार बचाई उनकी भावनाओं का सम्मान जरुरी है
जयपुर. राजस्थान में सीएम की कुर्सी के लिए अशोक गहलोत खेमे (Ashok Gehlot camp) के शक्ति प्रदर्शन के बाद कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से गहलोत के व्यवहार की शिकायत की है. कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों ने अध्यक्ष पद के लिए सोनिया गांधी से किसी और की उम्मीदवारी को समर्थन करने की मांग की है. सूत्रों के मुताबिक कार्यसमिति के सदस्यों का कहना है कि गहलोत पर भरोसा कर पूरी पार्टी सौंप देना ठीक नहीं होगा. आलाकमान गहलोत की उम्मीदवारी को समर्थन पर पुनर्विचार करे.
पार्टी सूत्रों की मानें तो वरिष्ठ नेताओं ने आलाकमान से मांग करते हुये कहा कि किसी और वरिष्ठ नेता जो पार्टी और गांधी परिवार का वफादार हो उसको चुनाव लड़वाया जाए. सोनिया गांधी ने गहलोत के इशारे पर उनके समर्थकों द्वारा विधायक दल की बैठक न होने देने और पर्यवेक्षकों से विधायकों को न मिलने देने की घटना का संज्ञान लिया है. बताया जा रहा है कि इसके बाद दिग्विजय सिंह और मुकुल वासनिक जैसे नेता अब अध्यक्ष पद की दौड़ में आगे आ गए हैं.
सीएम गहलोत ने ऑब्जर्वर्स को कही खरी खरी
दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस ऑब्जर्वर्स को खरी खरी बातें कही हैं. रविवार रात को हुए घटनाक्रम के बाद सीएम गहलोत ने सीएमआर में दो टूक कहा बताया कि न मैं मुख्यमंत्री रहूंगा और न ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बनूंगा. राहुल गांधी के साथ सड़क पर संघर्ष करुंगा. गहलोत ने कहा कि आज जो भी आज हूं गांधी खानदान की बदौलत हूं. लेकिन वे प्रदेश के विधायकों के अभिभावक भी हैं. उनकी बात को अनसुना नहीं किया जाना चाहिए. गहलोत ने कहा कि जिन्होंने संकट में सरकार बचाई उनकी भावनाओं का सम्मान जरूरी है.
राजस्थान में राजनीतिक गदर मचा हुआ है
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में सीएम की कुर्सी के लिये कांग्रेस में संघर्ष मचा हुआ है. गहलोत के अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरने से पहले राजस्थान की कमान किसके हाथ में रहेगी आलाकमान उसका फैसला करना चाह रहा था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. सीएम पद के लिए पायलट के नाम की सुगबुगाहट के बाद गहलोत खेमा कथित तौर पर बगावत पर उतर आया. उसके बाद विधायक पर्यवेक्षकों की ओर से बुलाई गई बैठक में भी नहीं गए. बाद में 76 विधायकों ने अपने इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिए. उसके बाद से राजस्थान में राजनीतिक गदर मचा हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Ashok gehlot news, Jaipur news, Rajasthan Congress, Rajasthan news, Rajasthan Politics, Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : September 26, 2022, 15:27 IST