हथियार लहराते हुए घुसे थे बैंक में हथकड़ियां पहनकर पहुंचे जेल- पढ़ें ग्राहकों की हिम्मतगाथा
हथियार लहराते हुए घुसे थे बैंक में हथकड़ियां पहनकर पहुंचे जेल- पढ़ें ग्राहकों की हिम्मतगाथा
Bank Robbery: डकैती की यह वारदात मोतिहारी के पहाड़पुर में पीएनबी की सटहा बाजार शाखा में हुई थी. लेकिन ग्राहकों और ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई और दो अपराधियों को पकड़ लिया. पकड़े गए अपराधी को पहाड़पुर थाने की पुलिस को सौंपा गया है. बैंक लूट की सूचना के बाद मौके पर मोतिहारी से एसपी डॉ. कुमार आशीष और अरेराज के डीएसपी रंजन कुमार पहुंचे और मामले की जांच की.
हाइलाइट्सबैंककर्मी रतन लाल के मुताबिक, पिस्टल लहराते 6 अपराधी जब बैंक में धुसे, तब करीब 50 ग्राहक थे. डकैतों ने ग्राहक और बैंककर्मियों को हथियार के बल पर डराया और हाथ ऊपर कर खड़े रहने को कहा. इसके बाद कैश काउन्टर में ग्राहकों से जमा किए गए करीब 14 लाख रुपए बैग में लेकर भागने लगे.
मोतिहारी. पूर्वी चंपारण में अपराधियों के बुलंद हौसले को आज जनता ने पस्त कर दिया और पुलिस को उनकी नाकामी का आईना दिखलाया. अपराधियों ने आज एकबार फिर दुस्साहस का परिचय देते हुए पंजाब नेशनल बैंक में डकैती को अंजाम दिया.
डकैती की यह वारदात पहाड़पुर के सटहा बाजार स्थित पीएनबी की शाखा में हुई. लेकिन भाग रहे अपराधियों को ग्राहकों की मदद से सुरक्षाकर्मी ने दबोच लिया. हालांकि कुछ अपराधी भाग निकले थे, लेकिन इस हो-हल्ला को सुनकर ग्रामीणों ने भाग रहे अपराधियों का पीछा किया और ईख के खेत से एक अपराधी को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने मौके पर ही इन अपराधियों की ठीक-ठाक मरम्मत भी कर दी.
इस डकैती की सूचना मिलने के बाद पहाड़पुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपराधियों को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने इनके पास से रुपए से भरा बैग बरामद कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक कट्टा और उनकी मोटरसाइकिल जब्त कर ली है.
बताया जाता है कि 6 की संख्या में आए डकैतों ने बैंक में हथियार का भय दिखालाकर डकैती डाली. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी डकैत मोटरसाइकिलों से भागने लगे. लेकिन ग्रामीणों ने एक को दबोच लिया. इसी दौरान भाग रहे अपराधियों में से एक की मोटरसाइकिल का बैलेंस बिगड़ा और वह गिर पड़ा. गिरने के बाद अपराधी पीठ पर लदे बैग के साथ ईख के खेत में धुसा, जहां ग्रामीणों ने पीछा कर उसे दबोच लिया. ग्रामीणों ने पकड़े गए अपराधी को पहाड़पुर थाना पुलिस को सौंपा है. बैंक लूट की सूचना के बाद मौके पर मोतिहारी से एसपी डॉ. कुमार आशीष और अरेराज के डीएसपी रंजन कुमार पहुंचे और मामले की जांच की.
बैंककर्मी रतन लाल ने बताया कि शाखा में करीब पचास की संख्या में ग्राहक थे. इसी बीच पिस्टल लहराते 6 अपराधी बैंक में धुसे और लोगों से हाथ ऊपर करने को कहा. फिर सभी बैंककर्मियों को भी हथियार के बल खड़ा करा दिया और कैश काउन्टर में ग्राहकों से जमा किए गए करीब 14 लाख रुपए बैग में लेकर भागने लगे. इसी बीच ग्राहकों के सहयोग से एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 अपराधियों में एक को पकड़ लिया गया. इसी क्रम में उनके मोटरसाइकिल का बैलेंस बिगड़ा और बाकी अपराधी गिर पड़े. उनमें से एक अपराधी रुपयों का बैंग लेकर भागने लगा. तब ग्रामीणों ने उसे खदेड़कर ईख के खेत से पकड़ लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bank Robbery, Crime In Bihar, Motihari newsFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 19:11 IST