Honda HR-V मलेशिया में लॉन्च जानिए क्या है फीचर्स और भारत में कब होगी उपलब्ध

2022 Honda HR-V SUV को मलेशिया के बाजार में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. हालांकि यह भारत में कब उपलब्ध होगी इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

Honda HR-V मलेशिया में लॉन्च जानिए क्या है फीचर्स और भारत में कब होगी उपलब्ध
नई दिल्ली. 2022 Honda HR-V SUV को मलेशिया के बाजार में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. नई एसयूवी जुलाई तक दक्षिण पूर्व एशियाई देश में डीलरशिप पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगी. हालांकि यह भारत में कब उपलब्ध होगी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. कंपनी ने इसे 1.5L S, 1.5L E, और 1.5L V ट्रिम्स वाले रेग्यूलर ICE वेरिएंट के साथ- साथ 1.5L e, HEV RS हाइब्रिड रेंज-टॉपिंग में भी पेश किया है. एचआर-वी ड्राइवर असिस्ट के होंडा सेंसिंग सूट के साथ आएगी, जिसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, स्टॉप एंड गो के साथ अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल (लो स्पीड फॉलो), लेन सेंटरिंग असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट और ऑटो हाई बीम जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा इसमें हिल डिसेंट कंट्रोल, फॉर रिवर्स सेंसर और एक रिवर्स कैमरा के साथ रियर सीट रिमाइंडर भी मिलेगा. होंडा का आई-एमएमडी सिस्टम हाइब्रिड एचआर-वी में होंडा का आई-एमएमडी सिस्टम मिलता है. ऐसा ही सिस्टम भारतीय बाजार में बेची जाने वाली सिटी सेडान के हाइब्रिड वेरिएंट में भी दिया गया था. यह दो मोटरों के साथ 1.5 लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड एटकिंसन साइकिल इंजन (105 पीएस/127 एनएम) को जोड़ती है. इस सिस्टम से ज्वाइंट आउटपुट 131 PS और 253 Nm दर्ज किया गया है. यह भी पढ़ें- नई Maruti Brezza 30 जून को होगी लॉन्च, चेक करें फीचर्स और क्या होगी कीमत? आठ इंच की सेंट्रल टचस्क्रीन जहां तक इक्विप्मेन्ट और फीचर्स की बात है, तो 2022 एचआर-वी में होंडा सेंसिंग, आठ इंच की सेंट्रल टचस्क्रीन और ऑटो LED हेडलाइट्स मिलती हैं. ये स्टेंडर्ड किट के रुप में पेश की जाती हैं, जबकि इसमें ग्रेड S, E, और V ट्रिम्स सिंगल-जोन एयर कंडीशनिंग के साथ दिया है. यह RS रेंज-टॉपिंग डुअल-जोन सिस्टम के साथ आता है. कार के सभी चार वेरिएंट में रियर AC वेंट मिलते हैं. इसके फ्रंट में ग्रिल थोड़ा छोटा दिखता है. यह दो व्हील ऑप्शन में उपलब्ध है. यह 17 इंच के स्टेंडर्ड या 18 इंच के स्पोर्ट व्हील के साथ आता है. ऑटोमैटिक लॉकिंग इसमें वॉक-अवे ऑटोमैटिक लॉकिंग के साथ कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, रियर एयर वेंट्स के साथ सिंगल-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एक ईकॉन मोड बटन, एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दो फ्रंट यूएसबी पोर्ट, भी मिलेगा. यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki Brezza की बुकिंग शुरू, जानिए देनी होगी कितनी टोकन मनी भारत में कब होगी उपलब्ध भारत में HR-V लंबे समय से चर्चा में है. हालांकि यह भारत में कब उपलब्ध होगी इसके बारे में कोई आधिकारिक संकेत नहीं दिया गया है. एसयूवी को वास्तव में 2019 में कई बार देश की सड़कों पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया था, लेकिन कोई प्रगति नहीं हुई . उम्मीद है कि नया 2022 मॉडल जल्द ही भारत में आ जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : June 20, 2022, 18:45 IST