दो दिन शादी में जमकर मस्ती की फिर घर लौटा परिवार तो पैरों तले खिसक गई जमीन

Haryana Crime News: हरियाणा के यमुनानगर में पुलिस का डर कम हो गया है. इस कारण आए दिन वारदात हो रही है. गहनों की दुकान में लूट के बाद अब एक घर को निशाना बनाया गया है.

दो दिन शादी में जमकर मस्ती की फिर घर लौटा परिवार तो पैरों तले खिसक गई जमीन
परवेज खान यमुनानगर. हरियाणा का यमुनानगर शहर लूटपाट और चोरी का अड्डा बन चुका है. पुलिस लूट की बड़ी वारदात को सुलझाने में अभी तक नाकाम रही है और इससे भी बड़ी वारदात यमुनानगर मॉडल टाउन में हो गई. घर पर ताला लगाकर शादी समारोह में शामिल होने गए परिवार के सदस्यों को घर लौटने पर बड़ा झटका लगा. घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और कैश, गहने समेत कई कीमती सामान चोर ले उड़े।. परिवार दावा कर रहा है कि करीब 20 लाख रुपए के गहने और कैश चोर अपने साथ ले गए. दरअसल, शहर में हाल ही में ज्वेलर्स शॉप पर हुई बड़ी लूट क़ी वारदात को पुलिस सुलझा भी नहीं पाई है. लेकिन इधर यमुनानगर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में गहने और कीमती सामान सहित 20 लाख रुपये का कैश और संपति की चोरी कर ली गई. परिवार शादी समारोह में दो दिन के लिए शहर से बाहर था. जहां पर दो दिन शादी में जमकर मस्ती की. लेकिन जैसे ही हंसी खुशी में परिवार के सदस्य घर पहुंचे तो गेट पर तो ताला लगा था, लेकिन घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. पीड़ित संकेत ने बताया कि घर से करीब 10 तोले सोना और 7 से 8 लाख कैश था इसके अलावा लैपटॉप पर कई जरूरी सामान भी चोर अपने साथ ले गए. पीड़ित परिवार ने तुरंत डायल 112 को चोरी की सूचना दी. इसके बाद साथ लगते थाना यमुनानगर सिटी के पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उसके बाद सीन ऑफ क्राइम की टीम भी कुछ सबूत अपने साथ लेकर गई है. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल. घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. देखकर ऐसा लगता है कि चोर ने बड़े ही इत्मीनान से घर का एक-एक समान खँगाला और जो उसे कीमती लगा, वह अपने साथ  ले गया. घर वालों के साथ दूसरी वारदात गौरतलब है कि इस घर में दूसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है और घर के एक सदस्य से करीब 20 साल पहले गन पॉइंट पर लूटपाट भी की गई थी. फिलहाल परिवार सदमे में है और पुलिस आसपास के सीसीटीवी के आधार पर चोरी की वारदात को सुलझाने का दम भर रही है. मगर इस चोरी की घटना से आसपास लोगों में डर बैठ गया है. FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 06:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed