आरके सिंह रामकृपाल यादव जैसे दिग्गजों की हार बीजेपी को गहरी टीस दे गई!
आरके सिंह रामकृपाल यादव जैसे दिग्गजों की हार बीजेपी को गहरी टीस दे गई!
Bihar Politics News: राजनीति में जीत-हार तो लगी रहती है, लेकिन कुछ जीत ऐसी होती है जो इतिहास रच जाती है, वहीं कुछ हार ऐसी होती है जो गहरे जख्म दे जाती है. बिहार लोकसभा चुनाव में आरके सिंह, रामकृपाल यादव, उपेंद्र कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, दुलालचंद गोस्वामी जैसे दिग्गजों की हार भाजपा और जदयू को गहरा जख्म दे गई है.
हाइलाइट्स लोकसभा चुनाव नतीजों का मंथन करने पहली बार बैठेंगे भाजपा विधायक. बीजेपी विधायक दल की बैठक में विधानसभा चुनाव की भी बनेगी रणनीति.
पटना. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद एनडीए की बिहार में 10 सीटों पर हुई हर की समीक्षा के लिए बीजेपी आज पहली बार तमाम विधायकों के साथ बैठेगी. बीजेपी ने आज अपने प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक बुलाई है जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी करेंगे. इस बैठक में डिप्टी सीएम विजय सिंह सहित पार्टी के तमाम विधायक और एमएलसी भी शामिल रहेंगे. विधायक दल की होने वाली बैठक में बिहार की 10 सीटों पर हुए एनडीए की हर को लेकर एक सीट पर कारणों की चर्चा होगी. साथ ही एनडीए के आपसी तालमेल और एकजुटता में आई कमी को लेकर तमाम विधायकों से चर्चा की जाएगी, ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में इन कमियों को खत्म किया जा सके.
हर सीट पर हुई हार की होगी समीक्षा-लोकसभा चुनाव में कई ऐसे सीटें रहीं जहां पर एनडीए उम्मीदवार की हार ने बीजेपी और जेडीयू दोनों को चौंका दिया. इन सीटों पर उम्मीदवारों की हार क्यों हुई, इसको लेकर पार्टी को एक बार फिर से मंथन करने को विवश कर दिया है. आरा में आरके सिंह की हार काफी हैरान करने वाली रही. पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर रामकृपाल यादव की हार ने भाजपा को गहरा आघात लगा है. कटिहार सीट पर दुलालचंद गोस्वामी की हार से जेडीयू भी सकते में है. इन सबसे आगे काराकाट लोकसभा सीट पर उपेंद्र कुशवाहा की हर ने बड़ी टीस दी है.
दिग्गजों की हार पर सीटवार समीक्षा करेगी बीजेपी
जहानाबाद में जेडीयू के चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी की हार और पूर्णिया लोकसभा जैसी सीटों पर हुई हार के कारणों की विस्तार से समीक्षा होगी. आरके सिंह और उपेंद्र कुशवाहा की हार ने इसलिए भी चौंकाया क्योंकि यहां एनडीए की आपसी एकजुटता भी दिख रही थी, लेकिन क्या वहां कोई अंतर्विरोध भी था. इसको लेकर कई सवाल खड़े किए हैं. एक्टर पवन सिंह के कारण इन दोनों सीटों पर हार को लेकर भी पार्टी चर्चा करेगी, क्योंकि बीजेपी में रहते हुए पवन सिंह ने निर्दलीय पर्चा भरा था. हालांकि, बाद में पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया था पर तब तक बड़ा नुकसान पहुंच चुका था.
2025 विधानसभा चुनाव को लेकर भी बनेगी रणनीति
भाजपा विधायक दल की बैठक में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीतियों पर चर्चा होगी. लोकसभा चुनाव में जिस तरह से इंडिया गठबंधन ने अपना प्रदर्शन किया है और 9 सीटों पर जीत हुई है, उसे लेकर एनडीए यह मंथन करने में लगा है कि विधानसभा चुनाव में कोई कमी ना रहे. इसके साथ ही इस बात को भी पुख्ता करने की कोशिश होगी कि जदयू, भाजपा और लोजपा सहित तमाम घटक दल आपस में मिलकर मजबूती से कैसे चुनाव लड़ें, इस पर विस्तार से चर्चा होगी.
Tags: Bihar BJP, Bihar News, Bihar politics, CM Nitish Kumar, JDU news, RK Singh, Upendra kushwahaFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 15:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed