डिस्पोजेबल शीट से हो रहा दोहरा नुकसान सेहत और पर्यावरण को है गंभीर खतरा
डिस्पोजेबल शीट से हो रहा दोहरा नुकसान सेहत और पर्यावरण को है गंभीर खतरा
कोरोना (corona) और मंकीपॉक्स (monkeypox) जैसी बीमारियों से बचने के लिए जिन डिस्पोजेबल शीट को सुरक्षा कवच माना जा रहा था, वे अब दोहरा नुकसान कर रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि ये शीट्स सेहत और पर्यावरण दोनों को गंभीर खतरा हैं.
हाइलाइट्सडिस्पोजेबल शीट्स को माना जाता है सुरक्षा कवच कटिंग और शेविंग शीट्स में होता है नॉन रीसाइकिल मटेरियल कोरोना और मंकीपॉक्स से बचने में भी काम में आती हैं डिस्पोजेबल शीट्स
नई दिल्ली. कोरोना (corona) और मंकीपॉक्स (monkeypox) जैसी बीमारियों से बचने के लिए जिन डिस्पोजेबल शीट को सुरक्षा कवच माना जा रहा था, वे अब दोहरा नुकसान कर रही है. इन्हीं शीट्स को पार्लर और सैलून में भी कटिंग और शेविंग के दौरान इस्तेमाल किया जा रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि ये शीट्स सेहत और पर्यावरण दोनों को गंभीर खतरा हैं. इन शीट्स में नॉन रीसाइकिल मटेरियल होता है जिसके कारण माइक्रोप्लास्टिक (Plastic waste) की बड़ी खेप तैयार हो रही है, जिससे नई बीमारियां पैदा हो सकती हैं.
पर्यावरण विशेषज्ञ कनिका चोपड़ा ने बताया कि पार्लर व सैलून में इस्तेमाल हो रही शीट्स में नॉन रिसाइकल मटीरियल मिला हुआ है. इसमें माइक्रोप्लास्टिक है और एक बार इस्तेमाल करने वाले मास्क भी कचरे में फेंक रहे हैं. यह पर्यावरण के साथ सेहत के लिए भी काफी हानिकारक है एक तरफ़ हम बीमारियों से लड़ रहे हैं. दूसरी तरफ़ नई बीमारियों को बुलावा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर इस पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो परिणाम गंभीर हो सकते हैं. माइक्रोप्लास्टिक आसानी से गलता नहीं है, इसके कारण समस्या बढ़ने की आशंका है.
कोरोना और मंकीपॉक्स जैसी बीमारियों से बचाव में शीट्स का इस्तेमाल
डिस्पोजेबल शीट को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना और मंकीपॉक्स जैसी बीमारियों के संक्रमण से बचने में इनसे मदद मिलती है. लेकिन अब यही बड़ी चिंता का कारण बन रहा है. डिस्पोजेबल शीट्स और मास्क को लेकर इस्तेमाल के बाद डस्टबिन में डाल देते हैं, इस कारण से कचरा बढ़ रहा है. सैलून मैनेजर रिया बताती हैं कि डिस्पोजेबल शीट्स का इस्तेमाल करना मजबूरी है. इसके अलावा कोई और चारा भी नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Corona, Monkeypox, Plastic wasteFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 18:33 IST