पहले ट्रक के साथ उल्टा लटकाया फिर पीटा VIDEO कॉल पर परिवार को दिखाया
पहले ट्रक के साथ उल्टा लटकाया फिर पीटा VIDEO कॉल पर परिवार को दिखाया
Yamuna Nagar Murder: चालकों ने युवक को ट्रक के साथ ही उल्टा लटकाया और उसकी जमकर पिटाई की गई. चालकों ने युवक के घर का नंबर लेकर परिवार वालों को वीडियो कॉल कर दिखाया कि उन लोगों ने अरशद को चोरी के आरोप में पकड़ा है.
परवेज खान
यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर में गधोला टोल प्लाजा से कुछ दूरी पर एक युवक की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोप है कि युवक अपने एक साथी के साथ ट्रक में चोरी की नीयत से घुसा था. इस बीच चालक जाग गए और शोर मचाने के बाद एक आरोपी उनके हाथ चढ़ गया. उसे उल्टा लटका कर उसकी जमकर पिटाई की गई. बाद में जब उसे सीधा कर ट्रक के साथ बांध दिया तो कुछ देर बाद उसने अपने प्राण त्याग दिए. फिलहाल पुलिस ने ट्रक और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है. जबकि परिजन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर थाने में बैठे हुए हैं.
दरअसल, यमुनानगर के गधोला टोल से कुछ ही दूरी पर एक चाय की दुकान के पास कुछ चालक चाय पीने के बाद आराम कर रहे थे. आरोप है कि दो युवक चोरी की नीयत से ट्रक में घुसे थे और तभी ट्रक चालक की नींद टूट गई और उसने शोर मचाया. जब युवक वहां से भागने लगे तो एक को चालक ने पकड़ लिया और पिटाई की गई.
Fact Check: हिमाचल में 125 यूनिट्स पर सब्सिडी बंद करने के बाद क्या बिजली दरें बढ़ीं हैं?
बताया जा रहा है कि चालकों ने युवक को ट्रक के साथ ही उल्टा लटकाया और उसकी जमकर पिटाई की गई. चालकों ने युवक के घर का नंबर लेकर परिवार वालों को वीडियो कॉल कर दिखाया कि उन लोगों ने अरशद को चोरी के आरोप में पकड़ा है. साथ ही बताया कि उसे उल्टा इसलिए लटकाया है, क्योंकि उसका साथी इन लोगों के 5 हज़ार रुपये लेकर भाग गया था. परिवार के लोग 5 हज़ार रुपये लेकर आते हैं तो यह लोग अरशद को छोड़ देंगे. हालांकि, बाद में युवक को ट्रक के साथ ही बांध दिया. परिवार के लोग जब तक मौके पर पहुंचते उससे पहले ही अरशद ने दम तोड़ दिया था. इस मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद ट्रक को भी कब्जे में ले लिया.
मोहाली में काम करता था अरशद
अरशद के परिवारवालों का कहना है कि वह मोहाली में काम कर वापस आ रहा था और अगर उसने चोरी की थी तो यह लोग पुलिस को सौंप देते. उल्टा लटकने की क्या जरूरत थी. पिटाई से ही उसकी मौत हुई है और अब पीड़ित परिवार थाने में बैठकर पुलिस से यही गुहार लगा रहा है कि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए. थाना छप्पर के एसएचओ रामपाल शर्मा ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया है और जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
Tags: Haryana crime news, Haryana news live, Yamunanagar crime news, Yamunanagar NewsFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 13:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed