शराब माफिया ने संदीप को नहींपरिवार के सपनों को रौंद दिया!
शराब माफिया ने संदीप को नहींपरिवार के सपनों को रौंद दिया!
Liquor Mafia: सोनीपत के गांव मदीना का रहने वाला दिल्ली पुलिस का जवान शराब तस्करों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया. परिवार और ग्रामीणों ने घटना पर रोष जताया है.
सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत के पुलिस जवान संदीप को शराब तस्करों ने दिल्ली में ड्यूटी के दौरान गाड़ी से रौंद दिया. घटना में संदीप की मौत हो गई और परिवार का इकलौता कमाने वाला चला गया. सोनीपत में शनिवार को संदीप के शव का अंतिम संस्कार किया गया है. लेकिन अब परिवार पर विपदा आ गई है. परिवार और ग्रामीणों ने सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, सोनीपत के गांव मदीना का रहने वाला दिल्ली पुलिस का जवान शराब तस्करों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करने के अलावा, एनकाउंटर होना चाहिए. संदीप दिल्ली के नागलोई थाने में तैनात था और देर रात नाके पर शराब तस्करों की गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो शराब तस्करों ने संदीप को जबरदस्त टक्कर मारी और गाड़ी से करीब 10 मीटर तक घसीटा था और इसके बाद सन्दीप की मौत हो गई थी.
2018 में पुलिस में हुआ था भर्ती
जानकारी के अनुसार, संदीप ने 2018 में दिल्ली पुलिस ज्वाइन की थी. इसके बाद वह लगातार अपने ड्यूटी निभा रहा था. 4 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी और उसका 3 साल का एक बेटा है. संदीप अपने परिवार में इकलौता बेटा था. उसके माता-पिता भी बीमार रहते हैं. संदीप दिल्ली के नांगलोई थाने में तैनात था. इस दौरान उसने शराब तस्करों को नाके पर रोकने का इशारा किया तो उन्होंने अपनी गाड़ी नहीं रोकी और संदीप को सीधी टक्कर मार दी. इतना ही नहीं, 10 मीटर तक वह संदीप को घसीटते रहे.
आरोपियों को होना चाहिए एनकाउंटर
परिवार और ग्रामीणों का कहना है कि संदीप अपनी ड्यूटी निभा रहा था और जिस तरह उसकी हत्या की गई है, यह निंदनीय है. ऐसे आरोपियों का तो एनकाउंटर कर देना चाहिए और अभी तक पुलिस ने कोई गिरफ्तारी भी नहीं की है. हमारी मांग है कि सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए और परिवार को न्याय दिलाया जाए. सरकार परिवार को उचित मुआवजा भी दे, संदीप अपने परिवार में अकेला था और उसका महज एक 3 साल का बेटा है. दिल्ली पुलिस के जवान का जब यह हालत है तो फिर और जनता अपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस कर सकती है.
Tags: Delhi police, Haryana News Today, Liquor Mafia, Sonipat news todayFIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 09:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed