सस्ता फोन लेकर आया था एयरपोर्ट देखते ही चढ़ गया अफसर का पारा हुआ अरेस्ट
सस्ता फोन लेकर आया था एयरपोर्ट देखते ही चढ़ गया अफसर का पारा हुआ अरेस्ट
IGI Airport News: एक पैसेंजर को सस्ता फोन लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचना खासा भारी पड़ गया. इस सस्ते फोन के चक्कर में इस पैसेंजर के अरेस्ट कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...
Airport News: एक शख्स को सस्ता फोन लेकर एयरपोर्ट पहुंचाना काफी महंगा पड़ गया. इस सस्ते फोन के चक्कर में इस शख्स को एयरपोर्ट पर न केवल अच्छी खासी फजीहत झेलनी पड़ी, बल्कि उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भी भेज दिया गया है. दरअसल यह पूरा मामला दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. सस्ते फोन के चक्कर में सलाखों के पीछे पहुंचा शख्स दम्मम से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था.
एयरपोर्ट सिक्योरिटी से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह शख्स दम्मम से आने वाली फ्लाइट से आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री में पहुंचा था. टर्मिनल से बाहर निकलते वक्त इस शख्स के हाथ में मौजूद सस्ते से फोन पर कस्टम एयर प्रिवेंटिव के एक अफसर की निगाह पड़ गई. इस शख्स का पहनावा और हरकते, इसके हाथ में मौजूद मोबाइल से बिल्कुल मेल नहीं खा रहीं थी. यही देखकर अफसर को शक हो गया. यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर दोस्त के साथ तफरी पड़ गई महंगी, CISF ने दिया ऐसा सबक, पूरी जिंदगी उधर देखने से भी लगेगा ‘डर’… एयरपोर्ट में तफरी कर रहे तीनों युवकों के पास बेंगलुरु से चेन्नई का एयर टिकट था. वहीं, जब तीनों से पूछताछ की गई तो एक नया ही मामला सामने आया. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
फोन खुलते ही सामने आया हैरान करने वाला सच
शक के आधार पर इस शख्स को जांच के लिए रोका गया. इस शख्स की तलाशी में तो कुछ नहीं मिला, लेकिन जब फोन की जांच की गई तो कस्टम अफसरों की आंखे खुली की खुली रह गईं. दरअसल, चंद सौ रुपए के इस फोन में जो दो बैटरी लगी हुईं थी, उनको करीब दो सौ ग्राम सोने से तैयार किया गया था. इस शख्स ने यह जुगत सोने की तस्करी के मकसद से लगाई थी. फोन से सोने की बरादगी होते ही इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह भी पढ़ें: दिल्ली आ रहा प्लेन ऐसी जगह हुआ लैंड, एयरपोर्ट का नाम सुन मुंह को आया कलेजा, 17 घंटे थरथर कांपते रहे 254 पैसेंज… पल भर में फ्लाइट का माहौल कुछ इस कदर बदला कि दहशत में मारे पैसेंजर्स का पूरा शरीर कांपने लगा. वहीं फ्लाइट की लैंडिंग के बाद जैसे ही पैसेंजर्स की निगाह एयरपोर्ट के नाम पर गई, खौफ के चलते उनका कलेजा मुंह को आ गया. क्या है यह पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
करोड़ों की ज्वैलरी के साथ उज्बेकी पैक्स गिरफ्तार
कस्टम के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सोना तस्करी में लिप्त तस्कर अब इंटरनेशनल रूट से नहीं, डोमेस्टिक रूट से भी स्मगलिंग का प्रयास कर रहे हैं. तस्करों की सभी कोशिशों को नाकाम करने के लिए एयर इंटेलिजेंस की टीमों को इंटरनेशनल टर्मिनल के साथ साथ डोमेस्टिक टर्मिनल में भी तैनात किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि बीते दिनों कस्टम की एयर प्रिवेंटिव यूनिट ने टर्मिनल थ्री से एक उज्बेकिस्तान के नागरिक को गिरफ्तार किया था, जिसके कब्जे से करीब 1.80 करोड़ रुपए की गोल्ड ज्वैलरी बरामद की गई थी.
Tags: Airport Diaries, Crime News, Delhi airport, Delhi news, IGI airportFIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 09:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed