आज रात में आसमान में दिखेगा अद्भूत नजारा इस साल का सबसे बड़ा सुपरमून आने वाला है नजर

यदि आप पिछले महीने सुपरमून के साक्षी बनने से चूक गए हैं, तो आपके पास एक और मौका है. इस माह पूर्णिमा बुधवार को है. इसी समय चंद्रमा की कक्षा उसे पृथ्वी के सामान्य से अधिक करीब लाएगी. इस खगोलीय घटना को को सुपरमून कहा जाता है. सुपरमून वह खगोलीय घटना है जिसके दौरान चंद्रमा पृथ्वी के सबसे करीब होता है. इस दौरान यदि मौसम अनुकूल हो तो चंद्रमा अधिक चमकीला और अधिक बड़ा दिखाई दे सकता है.

आज रात में आसमान में दिखेगा अद्भूत नजारा इस साल का सबसे बड़ा सुपरमून आने वाला है नजर