Hathras Stampede: कुंभ 2019 में इलाहाबाद स्‍टेशन में लाखों जुटे भगदड़ नहीं

हाथरस में जुटी भीड़ से कई गुना अधिक भीड़ कुंभ के दौरान इलाहाबाद स्‍टेशन में जुटती है. बेहतर मैनेजमेंट की वजह से ऐसी घटना नहीं होती. हालांकि रेलवे ने 2013 कुंभ हादसे से सबक लेकर प्‍लान बनाया था. भोले बाबा उर्फ सूरजपाल भी इससे सबक लेते तो हजार 121 घरों में मातम न पसरा होता.

Hathras Stampede: कुंभ 2019 में इलाहाबाद स्‍टेशन में लाखों जुटे भगदड़ नहीं
नई दिल्‍ली. उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गयी है. इस सत्‍संग में एक लाख से अधिक लोग जुटे थे. इस दौरान हादसा हो गया. हादसे की मुख्‍य वजन अव्‍यवस्थित भीड़ थी. जबकि इससे कई गुना अधिक भीड़ कुंभ के दौरान इलाहाबाद रेलवे स्‍टेशन पर हुई थी, लेकिन रेलवे के मैनेजमेंट की वजह से भीड़ व्‍यवस्थित तरीके आती जाती रही. भारतीय रेलवे ने भी कुंभ 2013 से सबक लेते हुए यह मैनेजमेंट प्‍लान बनाया था. गौरतलब है कि स्‍टेशन में हादसे में 36 लोगों की जानें गयी थीं. पिछले कुंभ के दौरान करीब 33 लाख लोगों ने स्‍टेशन से सफर किया था. भोले बाबा उर्फ सूरजपाल भी इससे सबक लेते तो हजार 121 घरों में मातम न पसरा होता. रेलवे ने हादसे से सबक लेते हुए इलाहाबाद स्टेशन के बाहर चार आश्रय स्थल बनाए थे. ये छोटे मोटे नहीं थे. इसकी क्षमता करीब 10-10 हजार लोगों के रुकने की थी. कुंभ क्षेत्र से चारों दिशाओ की ओर (कानपुर, लखनऊ, मुगलसराय और फैजाबाद की ओर) जाने वाले यात्रियों को पहले इन्हीं आश्रय स्थल तक स्कार्ट कर लाया जा रहा था और ट्रेन की क्षमता के अनुसार यात्रियों की संख्या जुटने के बाद प्लेटफार्म पर ट्रेन लगाई जा रही थी और इसके बाद यात्रियों को प्लेटफार्म में भेजा जा रहा था. प्‍लेटफार्म पर ज्‍यादा भीड़ न जुट पाए, इसलिए आधे घंटे के अंदर यात्रियों को ट्रेन में बैठाकर उसे रवाना किया जा रहा था, ट्रेनें रास्‍ते में समय से चलें और स्‍टेशन भी समय से पहुंचे, इसके लिए इसके लिए इस रूट से कोयला लदी मालगाडि़यों को छोड़कर सभी को डायवर्ट किया गया था. इस मैनेजमेंट की वजह से कुंभ का सफल आयोजन हुआ था. Tags: Hathras Case, Hathras crime news, Hathras news, Hathras PoliceFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 13:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed