राजस्थान: दौसा में बेखौफ बदमाश फिर उखाड़ ले गए पूरा ATM 1075 लाख रुपये भरे थे
राजस्थान: दौसा में बेखौफ बदमाश फिर उखाड़ ले गए पूरा ATM 1075 लाख रुपये भरे थे
Dausa News: दौसा जिले में बदमाश बेखौफ हैं और पुलिस पस्त है. बीती रात भी बदमाशों ने जिले की मानपुर पुलिस की गश्त व्यवस्था को खुली चुनौती दी और सिकराय उपखंड मुख्यालय से एसबीआई बैंक का एटीएम उखाड़ कर फरार हो गए. इस दौरान बदमाशों ने होमगार्ड के एक जवान को भी लहूलुहान कर दिया. वारदात तड़के तीन बजे की है.
हाइलाइट्सएटीएम में छेड़छाड़ की सूचना बैंक कंट्रोल के माध्यम से मिली थी पुलिस को एटीएम लूट की घटना रिकार्ड न हो इसलिए बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरें को तोड़ दिया
दौसा. दौसा जिले के सिकराय उपखंड मुख्यालय से बदमाश एसबीआई बैंक (SBI Bank) का लाखों रुपयों से भरा एटीएम उखाड़ (ATM Uprooted) कर फरार हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची होमगार्ड (Home guard) की पैदल गश्त पर बदमाशों ने हमला बोल दिया. इससे होमगार्ड का एक जवान घायल हो गया, जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने दौसा सहित आसपास के जिलों में सघन नाकेबंदी कराई है. लेकिन बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. वारदात के समय एटीएम में बैंक का गार्ड भी तैनात नहीं था.
दौसा जिले के मानपुर क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े 3 बजे 8 से 10 बदमाश एटीएम लूटने के लिए सिकराय में पहुंचे. बदमाश जैसे ही एटीएम को तोड़ने लगे तो बैंक कंट्रोल को मैसेज पहुंच गया, जिससे पुलिस को सूचना मिल गई. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई, वहीं पैदल गश्त कर रहे होमगार्ड के जवान भी मौके पर पहुंचे, लेकिन हथियारों से लैस आठ से 10 बदमाशों ने होमगार्ड के जवान पर हमला कर दिया.
Rajasthan: जयपुर में एक और महिला बैंक अधिकारी ने दी जान, वजह जानकार हैरान रह जाएंगे आप आपके शहर से (दौसा) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दौसा जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
Ajay Maken के इस्तीफे के बाद MLA Ved Prakash Solanki का बयान, 'माकन के पद छोड़ने से हम शर्मिंदा'
20 Minutes 20 Khabar | 20 मिनट में 20 अहम खबरें | Speed News | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan
गहलोत सरकार ने दिए टीचर्स को 2 बड़े झटके, ट्रांसफर पॉलिसी का मसौदा लौटाया और 800 को थमाए नोटिस
विदेशी परिंदों से गुलजार होने लगे मेवाड़ के जलाशय, पक्षी मित्रों की यह मुहिम ला रही रंग
राजस्थान में फ्यूचर पॉलिसी के लिए कैंसर रोगियों का रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां समझें सरकार की पूरी योजना
News 18 Updates | देखिए अब तक की बड़ी खबरें | Big Breaking News | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan
CM Gehlot ने Rajasthan University में Digital Library का किया उद्घाटन, 30 हजार छात्रों को होगा फायदा
Top 10 Breaking | Top Headline | 10 बड़ी खबर | Hindi News | Breaking News | Hindi Speed News
बाड़मेर की बेटी ने कॉन्स्टेबल परीक्षा में टॉप कर बढ़ाया मान, सफलता के पीछे मां की भूमिका
Ajay Maken Resigns | अजय माकन ने राजस्थान प्रभारी के पद से दिया इस्तीफा | Rajasthan Congress राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दौसा जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
लुटेरों ने सीसीटीवी को भी तोड़ दिया
बदमाश एक होमगार्ड को लहूलुहान कर मौके से फरार हो गए. जब पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची तो होमगार्ड का जवान घायल अवस्था में मिला. पुलिस और लोग घायल होमगार्ड के जवान को उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां गंभीर होने के कारण उसे भर्ती कर लिया गया. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी में बदमाश कैद हुए हैं, लेकिन कुछ सेकेंड की तस्वीर आने के बाद बदमाशों ने सीसीटीवी भी तोड़ दिया था. ऐसे में पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद नहीं हो पाया.
पूर्वी राजस्थान में एटीएम के लुटेरे सक्रिय
पूर्वी राजस्थान में एटीएम के लुटेरे इन दिनों सक्रिय हैं. पिछले करीब 1 माह में दौसा सहित अलवर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर और टोंक में एटीएम बूथ लूट की वारदातें हो चुकी हैं. हैरानी की बात है कि कुछ दिन पहले दौसा के बांदीकुई में भी इसी तरह की वारदात हुई थी. बदमाश एटीएम को उखाड़ कर ले गए थे. इसके बावजूद न तो एटीएम पर चौकसी बढ़ाई गई, न ही पुलिस ने ज्यादा गश्त के इंतजाम किए. इससे एक ही माह में एटीएम उखाड़ने की दो घटनाओं से कानून व्यवस्था की पोल खुल गई.
एटीएम में थे 10.75 लाख रुपये
इस पूरे घटनाक्रम में बैंक प्रबंधन की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है. बैंक की ओर से एटीएम में केवल दो ही गार्ड तैनात कर रखे हैं, जो दिन के समय रहते हैं और रात के समय बैंक का एटीएम भगवान भरोसे रहता है. इस एटीएम में पैसा निकालने और जमा करने की सुविधा थी. ऐसे में इस एटीएम में करीब 10 लाख रुपए होने की संभावना है. बैंक के मैनेजर लालचंद मीना ने बताया कि मंगलवार को 10 लाख 75 हजार रुपए इस एटीएम में थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: ATM Theft, Dausa news, Home guard, Rajasthan news in hindi, Rajasthan policeFIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 17:58 IST