प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश में 90 वर्षीय महिला के पैर छुए आशीर्वाद लिया जानिए कौन हैं वह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आंध्र प्रदेश के भीमावरम में स्‍वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू के 125वें जयंती समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अल्लूरी सीताराम राजू ने अंग्रेजों से अपने संघर्ष के दौरान दिखाया कि ‘दम है तो मुझे रोक लो’. आज 130 करोड़ देशवासी अपने सामने खड़ी चुनौतियों से, कठिनाइयों से इसी साहस, एकता और सामर्थ्य के साथ हर चुनौती को कह रहे हैं- ‘दम है तो हमें रोक लो. प्रधानमंत्री ने इससे पहले, अल्लूरी सीताराम राजू की 30 फुट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया. उन्होंने अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जन्मजयंती और रम्पा क्रांति की 100वीं वर्षगांठ को पूरे वर्ष सेलिब्रेट करने का भी ऐलान किया. संबोधन के बाद पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के प्रमुख स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी पसाला कृष्‍णमूर्ति की 90 वर्षीय बेटी पासाला कृष्‍ण भारती के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश में 90 वर्षीय महिला के पैर छुए आशीर्वाद लिया जानिए कौन हैं वह