भारत-रूस के ये 5 काल: ब्रह्मोस से सुखोई तक नाम से ही कांप उठते हैं चीन-पाक
India-Russia Joint Venture Weapon: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर हैं. भारत-रूस ज्वाइंट वेंचर में ब्रह्मोस, AK-203, सुखोई-30 MKI, T-90 टैंक और तलवार क्लास फ्रिगेट्स जैसे प्रमुख हथियार बन रहे हैं. ये हथियार जमीन, हवा और पानी तीनों जगह सक्षम हैं और भारतीय सेना की ताकत बढ़ा रहे हैं.