अब देश में बनेगा C-130J टूटी सड़कों पर भी कर सकता है लैंड C-17 से कितना अलग

अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने भारत में C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान का को-प्रोडक्शन हब बनाने का ऐलान किया है. यह अमेरिका के बाहर दुनिया का पहला ऐसा ग्लोबल हब होगा. कंपनी ने यह दांव भारतीय वायुसेना के 80 मीडियम ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट (MTA) टेंडर को जीतने के लिए चला है. टाटा के साथ साझेदारी में बनने वाला यह विमान खराब रनवे पर भी उतरने में सक्षम है.

अब देश में बनेगा C-130J टूटी सड़कों पर भी कर सकता है लैंड C-17 से कितना अलग