मजबूरी में किया बीटेक नौकरी के लिए हर दिन 4 घंटे का सफर अब हैं IPS अफसर
मजबूरी में किया बीटेक नौकरी के लिए हर दिन 4 घंटे का सफर अब हैं IPS अफसर
UPSC Success Story, Shambhavi Mishra IPS: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की रहने वाली इस लड़की के लिए आईपीएस अफसर बनना आसान नहीं था. लेकिन उसने ठान लिया था कि उसे सिविल सेवा के अलावा कुछ और करना ही नहीं है. हम बात कर रहे हैं आईपीएस शांभवी मिश्रा की, जिन्होंने 1 नहीं, 2-2 बार यूपीएससी परीक्षा पास की.
नई दिल्ली (UPSC Success Story, Shambhavi Mishra IPS). हर साल लाखों अभ्यर्थी यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा देते हैं. उनमें से कुछ ही सफल होकर अपना सपना पूरा कर पाते हैं. साल 2018 में उत्तर प्रदेश की बेटी शांभवी मिश्रा ने कई सालों की मेहनत के बाद यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की थी. उनकी सक्सेस स्टोरी आने वाले हर बैच के लिए काफी मोटिवेशनल है. दरअसल, उन्होंने 2 बार यूपीएससी परीक्षा क्रैक की थी (Shambhavi Mishra IPS Rank).
शांभवी मिश्रा उत्तर प्रदेश के चर्चित जिले अमेठी की रहने वाली हैं. वह अमेठी की एक तहसील जगदीशपुर से ताल्लुक रखती हैं. छोटी जगह से होने की वजह से उनके लिए अपने सपने साकार कर पाना थोड़ा मुश्किल था. उनकी दिलचस्पी आर्ट्स यानी ह्यूमैनिटीज में थी लेकिन उनकी तहसील में ऐसा कोई भी स्कूल नहीं था, जहां वह इस स्ट्रीम में एडमिशन ले पातीं. उन्होंने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई बेशक बिना मन के पूरी की लेकिन आईपीएस अफसर बनकर मन की नौकरी कर रही हैं.
Shambhavi Mishra IPS Biography: बीटेक में नहीं था इंटरेस्ट
शांभवी मिश्रा 11वीं में ह्यूमैनिटीज में एडमिशन लेना चाहती थीं. उनकी लिटरेचर में काफी रुचि थी. लेकिन वह जहां रहती थीं, वहां उनके या आस-पास के किसी भी स्कूल में ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम की सुविधा नहीं थी. मजबूरी में उन्होंने साइंस विषय से 12वीं पास किया. फिर बिना मन के बीटेक में एडमिशन लेकर इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. बीटेक के तीसरे साल में उन्होंने सिविल सर्विस परीक्षा क्रैक करने का मन बना लिया. वह दिन-रात सिविल सर्विस के बारे में ही सोचती रहती थीं.
यह भी पढ़ें- ट्रेनिंग में मुलाकात, मसूरी में दे बैठे दिल, बड़ी दिलचस्प है IAS-IPS की लव स्टोरी
UPSC Motivational Story: बैंक में मिली नौकरी
साल 2017 में बीटेक पास करने के बाद शांभवी मिश्रा ने एक बैंक में पीओ के पद पर नौकरी जॉइन कर ली थी. उसी साल उन्हें यूपीएससी परीक्षा का पहला अटेंप्ट देना था. नौकरी शुरू करने के 1 हफ्ते में उनकी परीक्षा थी. उनकी तैयारी इतनी मजबूत थी कि उन्होंने पहले प्रयास में ही यूपीएससी प्रीलिम्स और मेंस क्लियर कर लिया लेकिन वह इंटरव्यू में फेल हो गई थीं. इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया लेकिन रीजनल हेड ने उन्हें रोक लिया और अपनी तरफ से हरसंभव सपोर्ट का वादा किया.
IPS Success Story: नौकरी के साथ कैसे की तैयारी?
शांभवी मिश्रा को जहां पोस्टिंग मिली थी, वह जगह उनके घर से 42 किमी दूर थी. उन्हें घर से बैंक आने-जाने में करीब 4 घंटे लग जाते थे. वह सुबह बैंक जाते समय रास्ते में अखबार पढ़ती थीं और वापसी में अपने नोट्स रिवाइज करती थीं. उनके होमटाउन से बैंक लोकेशन तक पहुंचने के लिए कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं था और न ही वह जगह ऐसी थी कि शांभवी वहीं शिफ्ट हो जातीं. इसलिए वह कार से आती-जाती थीं और रास्ते से लेकर बैंक में भी जो समय मिलता था, सिर्फ पढ़ाई करती रहती थीं.
यह भी पढ़ें- UPSC में 4 बार फेल, फिर लिया 1 साल का ब्रेक, 5वें प्रयास में बन गईं IAS अफसर
Shambhavi Mishra IPS Success Story: 1 साल में पूरा हुआ ख्वाब
शांभवी मिश्रा ने साल 2018 में हुई यूपीएससी परीक्षा में 199वीं रैंक हासिल की थी. इससे उन्हें आईपीएस कैडर मिला था. 2019 में वह ट्रेनिंग के लिए LBSNAA चली गई थीं और फिर हैदराबाद स्थित पुलिस अकादमी. इसके बाद भी उन्होंने यूपीएससी परीक्षा का एक और अटेंप्ट किया. उन्हें उम्मीद थी कि वह और बेहतर कर सकती हैं. 2021 में हुई यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में उन्होंने 116वीं रैंक हासिल की थी. इस अटेंप्ट के बाद भी उन्हें आईपीएस ही अलॉट हुआ.
UPSC Story: गुवाहाटी में मिली पोस्टिंग
आईपीएस शांभवी मिश्रा अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को देती हैं. उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता ने बचपन से बड़े होने तक उनके हर फैसले को सपोर्ट किया. जब वह बैंक की नौकरी छोड़कर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करना चाहती थीं, तब भी उनके पापा उनके साथ खड़े रहे. पहले अटेंप्ट में असफल होने पर भी पिता ने उनको फिर से तैयारी करने के लिए खूब मोटिवेट किया. इन दिनों आईपीएस शांभवी मिश्रा गुवाहाटी में एडीसीपी (सेंट्रल) के पद पर हैं.
यह भी पढ़ें- UPSC इंटरव्यू में बोले-आप अपनी नौकरी रख लीजिए… और बन गए IPS
Tags: IPS Officer, Motivational Story, Success Story, Upsc examFIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 14:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed