बीटेक के बाद क्या करें एमटेक MBA से लेकर जानिए नौकरी तक के ऑप्शन

Career Options after BTech: 4 साल का बीटेक कोर्स करने के बाद भी बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरी नहीं मिल पाती है. ऐसे में कोई इंजीनियरिंग में मास्टर्स कर लेता है तो कोई किसी ब्रांच में एमबीए. अगर आप भी बीटेक कोर्स करने के बाद करियर ऑप्शन ढूंढ रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है.

बीटेक के बाद क्या करें एमटेक MBA से लेकर जानिए नौकरी तक के ऑप्शन
नई दिल्ली (Career Options after BTech). 12वीं मैथ स्ट्रीम से पास करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स जेईई परीक्षा पास करके बीटेक कोर्स में एडमिशन लेते हैं. बीटेक कोर्स 4 सालों का होता है और इसमें पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, मेकैनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग जैसे बहुत विकल्प होते हैं. लेकिन कई स्टूडेंट्स के मन में सवाल होता है कि बीटेक के बाद क्या करें. बीटेक एक बैचलर डिग्री कोर्स है. इन दिनों आईआईटी जैसे नामी संस्थान से इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट्स भी नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं (BTech Jobs). ऐसे में ज्यादातर स्टूडेंट्स बीटेक के बाद एमटेक या एमबीए करके अपनी एकेडमिक क्वॉलिफिकेशन को एनहैंस करते हैं. अगर आप भी बीटेक पास हैं और नौकरी या करियर के अन्य विकल्प ढूंढ रहे हैं तो जानिए पोस्टग्रेजुएशन और सर्टिफिकेट कोर्स, जिनसे अपनी लाइफ को बेहतर बना सकते हैं. Jobs After BTech: बीटेक के बाद नौकरी के ऑप्शन बीटेक के बाद नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास विकल्पों की कमी नहीं है (Jobs for Engineers). इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स नीचे लिखे सेक्टर्स में अपने लिए जॉब देख सकते हैं- 1. सॉफ्टवेयर इंजीनियर 2. डेटा साइंटिस्ट 3. आईटी कंसल्टेंट 4. नेटवर्क इंजीनियर 5. सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर यह भी पढ़ें- बीटेक की 10 कम पॉपुलर ब्रांच, डिग्री मिलते ही पक्की होगी लाखों वाली नौकरी  Career Options after Btech: बीटेक के बाद क्या करें? बीटेक के बाद एकेडमिक क्वॉलिफिकेशन बढ़ाने के लिए पोस्टग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं (Engineering Courses). आप चाहें तो किसी विदेशी इंस्टीट्यूट में भी पढ़ाई कर सकते हैं. 1. एमटेक (M.Tech) 2. एमबीए (MBA) 3. एमएस (MS) विदेश में 4. पीएचडी (PhD) Certificate Courses after BTech: बीटेक के बाद सर्टिफिकेट कोर्स बीटेक के बाद अगर 2 साल का पोस्टग्रेजुएट कोर्स नहीं करना चाहते हैं तो ये सर्टिफिकेट कोर्स भी आपके काम आ सकते हैं. 1. डेटा साइंस 2. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 3. मशीन लर्निंग 4. साइबर सिक्योरिटी 5. क्लाउड कंप्यूटिंग यह भी पढ़ें- क्या आप मिस यूनिवर्स बनना चाहती हैं? कद, वजन से लेकर जानें हर जरूरी योग्यता बीटेक के बाद Entrepreneurship बीटेक कोर्स के दौरान किए गए प्रोजेक्ट्स कई स्टूडेंट्स को अपना स्टार्टअप बिल्ड करने में मदद करते हैं. आप भी बिजनेस फील्ड में हाथ आजमा सकते हैं. 1. स्टार्टअप शुरू करें 2. इनोवेशन और रिसर्च Government Jobs 2024: बीटेक के बाद सरकारी नौकरी बीटेक के बाद प्राइवेट जॉब नहीं करना चाहते हैं तो सरकारी नौकरी की तैयारी भी शुरू कर सकते हैं. राज्य और केंद्र के लेवल पर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए कई भर्तियां निकलती रहती हैं. 1. आईएएस (IAS) 2. आईपीएस (IPS) 3. आईईएस (IES) 4. डिफेंस जॉब यह भी पढ़ें- क्या घर बैठे कोडिंग सीख सकते हैं? नोट करें 10 टिप्स, फ्री में बन जाएंगे मास्टर BTech Career Options: बीटेक के बाद करियर ऑप्शन अगर ऊपर लिखे ऑप्शन आपके लिए काफी नहीं हैं या आप कुछ समय का ब्रेक लेकर मास्टर्स करना चाहते हैं तो नीचे लिखे करियर ऑप्शन पर एक नजर डाल सकते हैं- 1. ऑनलाइन ट्यूटोरियल 2. फ्रीलांसिंग 3. रिसर्च एंड डेवलपमेंट 4. पेटेंट इंजीनियर Tags: Career Guidance, Career Tips, Job and careerFIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 08:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed