भूटान में भारत का एनर्जी धमाका! पुनात्सांगचू-II से पहाड़ों की किस्मत चमकी
India Bhutan Relation: भूटान की वादियों में भारत ने ऊर्जा का नया इतिहास रच दिया है. 1020 मेगावाट की पुनात्सांगचू-II जलविद्युत परियोजना पूरी हो गई है. इस प्रोजेक्ट के पूरे होने के साथ ही न सिर्फ भूटान की बिजली क्षमता 40% बढ़ गई, बल्कि हजारों घर रोशनी से जगमगा उठे. भारत-भूटान की ये दोस्ती अब ग्रीन एनर्जी की मिसाल बन चुकी है. देखिए शानदार तस्वीरें…(सभी फोटो News18)
