अच्छा अच्छा मजा आ गया केंद्रीय मंत्री ने आसमान में लिया ऐसा अनुभव बोले
World Skydiving Day 2024: केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसे देखकर पहली नजर में रोंगटे खड़े हो जाएंगे खासतौर से तब जब आपको ऊंचाई से डर लगता है और आपने कभी स्काई डाइविंग न की हो...

लैंडिंग के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शेखावत ने कहा, आज मेरे लिए एक रोमांचकारी दिन है, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह दुनिया और एयरो स्पोर्ट्स की दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि विश्व स्काईडाइविंग दिवस पहली बार मनाया जा रहा है. मैं आज से एयरो स्पोर्ट्स और पर्यटन को नई ऊंचाइयों को छूते हुए देख सकता हूं.
उन्होंने कहा- हजारों भारतीय दुबई, सिंगापुर, थाईलैंड, न्यूजीलैंड और अन्य स्थानों पर इन खेलों का आनंद लेते थे और अब उन्हें यहां इसका अनुभव मिलेगा. इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. मैंने भारत के पहले स्काइडाइविंग विमान को हरी झंडी दिखाई है और मैं टीम की बड़ी सफलता की कामना करता हूं. पर्यटन मंत्री होने के नाते नये पर्यटन स्थल विकसित करना मेरी जिम्मेदारी है. हम इसे मध्य प्रदेश और गोवा सहित अधिक जगहों पर भी एनकरेज करना चाहेंगे.
Tags: Gajendra Singh Shekhawat, Haryana news