महिला ACP ने रोका ऑटो ड्राइवर को प्यार से कहे ये 4 शब्द सुनने के बाद

Agra Latest News: यूपी के आगरा में महिला एसीपी ने बीच सड़क ऑटो रोक लिया. सवारियां लेकर जा रहा ऑटो ड्राइवर घबरा गया. उसके ऑटो से आग बैठी एक एक्ट्रा सवारी को महिला अफसर ने उतरने को कहा.. फिर ऑटो ड्राइवर से प्यार से चार शब्द कहे. आसपास के लोग अफसर के इस अंदाज पर उन्हें सैल्यूट करने लगे. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला...

महिला  ACP ने रोका ऑटो ड्राइवर को प्यार से कहे ये 4 शब्द सुनने के बाद
आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा में महिला एसीपी ने वाहनों की चैकिंग की. उन्होंने इस दौरान बीच सड़क पर ऑटो को रोका. फिर ड्राइवर से प्यार से यह चार शब्द कहे कि नियम नहीं पता क्या…? इसके बाद आगे बैठी एक्स्ट्रा सवारी को उतार दिया. ड्राइवर को ट्रैफिक नियम समझाकर रवाना कर दिया. उनके इस काम की हरकोई तारीफ कर रहा है. लोग उनके इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. आगरा में एसीपी मैडम की कार्रवाई का अंदाज देखकर इन्हें आप लेडी सिंघम कहिए चाहे दबंग पुलिसवाली या फिर सुपर कॉप कह सकते हैं. क्योंकि जिसने भी इस कार्रवाई को देखा वह कह रहा था मैडम पुलिस वाले तो बहुत देखे, लेकिन आप जैसा नहीं देखा. दरअसल, महिला पुलिस अधिकारी आगरा के एत्मादपुर की एसीपी डॉक्टर सुकन्या शर्मा हैं. एत्मादपुर में नेशनल हाईवे पर नियमों को तार-तार कर चल रहे वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए एसीपी खुद ही जा पहुंचीं. यह भी पढ़ेंः UP Uttarakhand Live Update : उत्तराखंड उपचुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत, दोनों सीटों पर लहराया परचम, पढ़ें ताजा अपडेट उनकी रडार पर ऑटो चालक आए जो कई तरह के नियमों को ताक पर रखकर लोगों की जान को जोखिम में डालकर सवारियां ढो रहे थे. फिर क्या था मैडम ने कोई देर किए बिना कार्रवाई शुरू कर दी, लेकिन कुछ ऑटो चालक पुलिस को देखकर भागने की फिराक में थे. जिन्हें देख एसीपी मैडम ने कार्रवाई का अंदाज बदल दिया. भाग रहे ऑटो के सामने जाकर खड़ी हो गईं. जिन्हें देखकर चालकों के हाथ पैर फूलने लगे. आसपास से गुजर रहे लोगों को मैडम का एक और अंदाज पसंद आया. वह यह था कि मैडम ऑटो रुकवातीं फिर वाहन की चाबी निकालती और डांट फटकार लगाने की बजाय चेहरे पर मुस्कान लिए प्यार से कहती कि नियम नहीं पता है क्या? क्या लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है. फिर चालान के लिए वाहनों को साइड में खड़ा कर देतीं. महिला अफसर की इस कार्रवाई से ऑटो चालकों में हड़कंप था, तो वहीं आसपास से गुजर रहे राहगीरों के चेहरे पर एक संतुष्टि का भाव था. Tags: Agra news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 17:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed