कूड़ा फेंकने के लिए डस्टबिन उठाने पहुंची दिखा कुछ ऐसा कि खड़े हो गए रोंगटे
कूड़ा फेंकने के लिए डस्टबिन उठाने पहुंची दिखा कुछ ऐसा कि खड़े हो गए रोंगटे
Banda News: बांदा जिले के बबेरू CHC के अस्पताल में साफ सफाई का काम कर रही सफाई कर्मी फूलमती डस्टबिन में कूड़ा होने के चलते उसे फेंकने जा रही थी. जब वह डस्टबिन के पास पहुंची तभी वहां डस्टबिन में उसे एक नवजात शिशु पड़ा दिखा. उसे देखते ही फूलमती......
विकाश कुमार/ बांदा : कहते है मां बच्चों के लिए भगवान का रूप होती है और उनके हर कष्ट को सहने के लिए सहज ही तैयार रहती है. लेकिन यूपी के बांदा जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो मां की ममता को ही शर्मसार कर रही है. कलयुगी मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को डस्टबिन में फेंककर ये साबित कर दिया कि कलयुग में मां का एक ऐसा भी रूप हो सकता है. बता दें कि बांदा जिले के एक सरकारी अस्पताल के डस्टबिन में एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों की नजर जब इस मासूम पर पड़ी तो सब लोग आश्चर्यचकित हो गए और धीरे-धीरे यह घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई.
डस्टबिन में मिला नवजात शिशु
आप को बता दें कि यह पूरा मामला बांदा जिले के बबेरू CHC का है. जहां अस्पताल में साफ सफाई का काम कर रही सफाई कर्मी फूलमती डस्टबिन में भरे कूड़े को फेंकने जाने वाली थी. फूलमती जब डस्टबिन के पास पहुंची तो उसमें उसे एक नवजात शिशु पड़ा दिखा. उसने तत्काल इसकी सूचना सीएचसी के डॉक्टरों और अधिकारियों को दी. डॉक्टरों ने डस्टबिन में नवजात शिशु को पड़ा देख इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए शिशु को फेंकने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है.
पुलिस सीसीटीवी के जरिए कर रही है जांच
इस मामले में बबेरू कोतवाली के SHO राजकुमार सिंह का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर गई थी. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. अस्पताल के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं. डॉक्टरों से भी जानकारियां इकट्ठा की जा रही है कि कल से अब तक किन मरीजों की डिलीवरी हुई. जांच करके मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 21:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed