ये हौसलों की उड़ानः एसिड अटैक पीड़िता रेशमा इस प्रतियोगिता की बनी पहली विनर
नोएडा: कदम-कदम पर अड़चनें आएंगी, सपनों को तोड़ने की कोशिश करेंगी, मगर हौंसला रख, तेरी मेहनत रंग लाएगी. ये कहावत नोएडा की रेशमा खातून पर एक दम सटीक बैठती है. मूल रूप से वेस्ट बंगाल की रहने वाली रेशमा खातून फिलहाल अपने पति अशोक कुमार के साथ दिल्ली में रहती हैं. उन्हे बचपन से ही मॉडलिंग और सिंगसिंग का शौक है.
