आजम खान को हुई 10 साल की सजा पत्नी तंजीम फातिमा बोलीं- हम आखिरी सांस तक

Azam Khan News : आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा ने डूंगरपुर मामले में आजम खान को रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट की ओर से सुनाई गई दस साल की सजा पर प्रतिक्रिया दी है. फातिमा ने कहा कि हम आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ेंगे, जब तक हमें इंसाफ नहीं मिल जाता.

आजम खान को हुई 10 साल की सजा पत्नी तंजीम फातिमा बोलीं- हम आखिरी सांस तक
रामपुर. डूंगरपुर मामले में जेल में बंद आजम खान को रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने दस साल की सजा सुनाई है. 14 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. इसी बीच, जमानत पर रिहा हुई आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा ने कहा कि हम आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ेंगे, जब तक हमें इंसाफ नहीं मिल जाता. फातिमा ने कहा कि झूठे गवाहों की गवाही का संज्ञान लेकर उन्हें सजा दी गई. तंजीम फातिमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे पति आजम खान को कल सजा हुई है, वह नाइंसाफी की चरम सीमा है. डूंगरपुर वाले प्रकरण में किसी भी एफआईआर में आजम खान का नाम नहीं था. केवल चंद झूठे गवाहों की गवाही का संज्ञान लेकर जानबूझकर उन्हें सजा दी गई.’ वहीं, अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में करीब 8 माह बाद जेल से जमानत पर रिहा हुई तंजीम फ़ातिमा ने कहा कि कोई भी चीज फर्जी नहीं है. एक गलती में सुधार करवाने की कोशिश की गई, बल्कि सुधार करवाया भी गया है. जो जन्म प्रमाणपत्र यहां बना था, उसे निरस्त कराया गया. उसके बाद ही लखनऊ से बना प्रमाणपत्र लगाया गया. कोई भी चीज इसमें फर्जी नहीं है. सभी दस्तावेज मेरे पास हैं, वक्त आने पर मैं आपको दिखा दूंगी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘सभी मुकदमे झूठे और फर्जी लिखे गए हैं. एक अधिकारी के बुलाकर रात को आधे-आधे घण्टे पर एफआईआर लिखवाई गई. जो अनपढ़ लोग थे, उनसे हस्ताक्षर करवाए गए हैं.’ यह पूछे जाने पर कि आखिरी चरण को किस नजरिये से देखती हैं, इसके जवाब में तंजीम ने कहा, ‘हमने तो चुनाव पर नजर डाली ही नहीं है. अभी तो हम अपने मुकदमों में ही उलझे हुए हैं. मुझसे मुकदमों पर सवाल पूछिए, चुनाव पर नहीं.’ फातिमा ने कहा, ‘लड़ाई चाहे जितनी छोटी हो या बड़ी, अब तो लड़ना ही है.’ Tags: Azam Khan, Rampur news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 15:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed