Independence Day: हर बार कुछ अलग होता है पीएम मोदी का साफा इस बार तिरंगे की धारियों का साफा पहना
इस बार स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगे की धारियों वाला साफा पहना. हर बार पीएम मोदी का साफा कुछ कुछ अलग होता है. इसी के साथ ही मोदी ने स्वाधीनता दिवस और गणतंत्र दिवस समारोहों में आकर्षक, चटकीले और रंग-बिरंगे साफे पहनने का सिलसिला जारी रखा. प्रधानमंत्री मोदी का साफा पीछे की ओर लंबा था तथा उस पर भी तिरंगे की धारियां बनी हुईं थी.
