Jhagadia Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग कांग्रेस-AAP या बीजेपी कौन मरेगा बाजी
Jhagadia Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग कांग्रेस-AAP या बीजेपी कौन मरेगा बाजी
Jhagadia Assembly Election Result 2022: झगडिया विधानसभा चुनाव (Jhagadia Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां एक दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे.
Jhagadia Assembly Election Seat Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. झगडिया सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. झगडिया सीट के उम्मीदवार की बात करें तो इस सीट पर भाजपा ने रितेशभाई रमणभाई वसावा (Riteshbhai Ramanbhai Vasava) को चुनावी समर में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने फतेहसिंह अमनभाई वासवा ( Fatehsingh Amanbhai Vasava) और आम आदमी पार्टी ने उर्मिला भगत (Urmila Bhagat) को मैदान मैं उतारा था.
इस चुनाव में हर दल अपनी जीत के दाबे कर रहा है. झगडिया सीट पर 2017 के चुनाव में कांग्रेस और भाजपा को पछाड़ते हुए भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) बीटीपी के वसावा छोटूभाई अमरसिंह (Chhotubhai Amarbhai Vasava) ने भाजपा के रवजीभाई ईश्वरभाई वसावा को 48,948 मतों से शिकस्त दी थी. कांग्रेस, भाजपा, आप तीनों ही पार्टियों की इस सीट पर खास निगाहें बनी हुई.
2012 का चुनाव जनता दल (यू) के वसा के पक्ष में रहा था.
साल 2017 के चुनाव में बीटीपी के वसावा छोटुभाई अमरसिंह को 113,854 मत प्राप्त हुए थे जबकि भाजपा के रवजीभाई ईश्वरभाई वसावा को दूसरे स्थान पर 64,906 वोट हासिल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 48,948 वोटों का रहा था.और फिर 2012 का चुनाव जनता दल (यू) के वसा छोटुभाई अमरसिंह के पक्ष में रहा था.
झगडिया विधानसभा सीट (Jhagadia Assembly Seat) भरूच जिला (Bharuch District) और भरूच संसदीय क्षेत्र (Bharuch Parliamentary Constituency) के तहत आती है. झगडिया विधानसभा सीट (Jhagadia Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 2,58,902 है. इनमें 1,31,401 पुरूष और 1,27,494 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं की कुल संख्या 7 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat Election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:36 IST