Nandod Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट
Nandod Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट
Nandod Assembly Election Result 2022: नंदोद विधानसभा चुनाव (Nandod Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां एक दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे.
Nandod Assembly Election Seat Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली हैं. नंदोद सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. नंदोद सीट के उम्मीदवार की बात करें तो कांग्रेस (Congress) ने हरेशभाई जयंतीभाई वासवा (Hareshbhai Jayantibhai Vasava) को चुनाव मैदान में उतारा था. जबकि, भाजपा (BJP) ने डॉ दर्शना चंदूभाई देशमुख (Dr. Darshana Chandubhai Deshmukh) को तो वहीं, आप (AAP) ने डॉ प्रफुल्लभाई देवजी भाई वसवा (Dr. Prafullabhai Devjibhai Vasava) को और बीटीपी (BTP) ने महेशभाई सारदभाई वसावा (Maheshbhai Saradbhai Vasava) पर भरोसा जताया है.
नंदोद विधानसभा सीट सिर्फ हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जानी जाती हैं. यहीं पर सरदार पटेल की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर अपना कब्जा कर लिया था. नंदोद सीट पर बिटीपी भी काफी सक्रिय हैं. आदिवासी बिटीपी को काफी महत्व देते हैं. बिटीपी की वजह से कांग्रेस के वोट बट जाते हैं. जिसका सीधा फायदा बीजेपी को मिलता है. जिस वजह से साल 2012 का विधानसभा चुनाव बीजेपी के पक्ष में रह था. अब देखना यह होगा कि क्या बीजेपी एक बार फिर अपनी खोई हुई सीट वापस ला पाएगी या नहीं.
कांग्रेस ने भाजपा को 6,329 के मार्जिन से हराया था
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस उम्मीदवार वसावा प्रेमसिंहभाई देवजीभाई ने भाजपा उम्मीदवार तडवी शब्दशरण भाइलालभाई को के मार्जिन से हराया था. इस सीट पर कुल 48.64% वोट पड़े थे.
नंदोद विधानसभा सीट (Nandod Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 2,35,179 हैं. इनमें 1,19,526 पुरुष और 1,15,651 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं की संख्या 2 हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat Election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:33 IST