Karjan Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट

Karjan Assembly Election Result 2022: करजन विधानसभा चुनाव (Karjan Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां एक दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे.

Karjan Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट
Karjan Assembly Election Seat Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली हैं. करजन सीट पर 5 दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. करजन सीट के उम्मीदवार की बात करे तो भाजपा (BJP) ने एक बार फ‍िर अपने मौजूदा व‍िधायक अक्षयकुमार ईश्वरभाई पटेल (Akshaykumar Ishwarbhai Patel) को चुनावी दल में उतारा था. वहीं, कांग्रेस (Congress) ने प्रितेश पटेल (Pritesh Patel) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने परेश पटेल (Paresh Patel) पर दांव खेला था. करजन सीट कांग्रेस की गढ़ सीट है. इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस बारी-बारी से कब्जा करती रही हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय पटेल ने जीत हासिल की थी. लेकिन, 2020 में हुए उपचुनाव में भाजपा ने कांग्रेस से यह जीत छीन ली थी. अब यह देखना होगा कि क्या कांग्रेस इस वर्चस्व की लड़ाई में छीनी हुई सीट वापस ले पाएगी या नहीं.  वहीं, आप भी पूरी मजबूती से दाबेदारी पेश करती हुई दिख रही हैं. तीनों ही पार्टियों की इस सीट पर खास निगाहें बनी हुई हैं. 2020 में इस सीट पर उप-चुनाव हुआ साल 2017 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. लेकिन, 2020 में जब अक्षय पटेल बीजेपी में शामिल हुए तो कांग्रेस के राजनीति खेमे में  हलचल मच गई और फिर 2020 में फिर इस सीट पर उप-चुनाव हुआ और फिर अक्षय पटेल बीजेपी के टिकट पर यह चुनाव जीत गए. 2020 में यहां  कुल 53.62 प्रतिशत वोट पड़े थे. अक्षय पटेल ने अपने प्रतिद्वंदी और कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ रही जड़ेजा कीर्तिसिंह को 16,425 वोटों के मार्जिन से हराया था. करजन विधानसभा सीट (Karjan Assembly Seat) पर कुल वोटर की संख्या 2,13,340 हैं. इनमें 1,08,652 पुरुष और 1,04,677 महिला वोटर हैं. इसके अलावा 11 अन्य वोट हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat Election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:33 IST