Gujarat Polls: अचानक गांधीनगर भाजपा कार्यालय पहुंचे PM मोदी गुजरात के प्रमुख नेताओं संग की बैठक
Gujarat Polls: अचानक गांधीनगर भाजपा कार्यालय पहुंचे PM मोदी गुजरात के प्रमुख नेताओं संग की बैठक
Gujarat vidhan sabha chunav: सौराष्ट्र क्षेत्र में अपना दिनभर का प्रचार अभियान खत्म करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी शाम लगभग साढ़े छह बजे पार्टी कार्यालय पहुंचे. सौराष्ट्र क्षेत्र में एक दिसंबर को पहले चरण में मतदान होगा.
हाइलाइट्सआधिकारिक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं पीएम मोदी का भाजपा कार्यालय दौरामोदी ने एक बेंच पर बैठकर ‘श्री कमलम’ के कर्मचारियों के साथ अनौपचारिक बातचीत की
अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की शाम को राज्य की राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की. मोदी ने गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रचार अभियान के तहत रविवार को राज्य में कई रैलियों को संबोधित किया. बैठक गांधीनगर में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय ‘श्री कमलम’ में हुई.
सौराष्ट्र क्षेत्र में अपना दिनभर का प्रचार अभियान खत्म करने के बाद पीएम मोदी शाम लगभग साढ़े छह बजे पार्टी कार्यालय पहुंचे. सौराष्ट्र क्षेत्र में एक दिसंबर को पहले चरण में मतदान होगा. पार्टी नेता अनिल पटेल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के राज्य मुख्यालय में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष सी.आर. पाटिल और राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी सहित पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की.’’
भाजपा कार्यालय पहुंचे पीएम मोदी, गांधीनगर में की गुजरात इकाई के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक. ANI
पीएम मोदी का भाजपा कार्यालय दौरा
प्रधानमंत्री के पार्टी कार्यालय का दौरा और बैठक उनके आधिकारिक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं थी. पटेल ने कहा कि कार्यालय से रवाना होने से पहले, मोदी ने परिसर में एक बेंच पर बैठकर ‘श्री कमलम’ के कर्मचारियों और अपने कुछ पुराने सहयोगियों के साथ अनौपचारिक बातचीत की. उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने इन सभी से पूरी तरह अनौपचारिक तरीके से बात की और उनके परिवारों का हालचाल भी जाना. उन्होंने कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं को भी अपने साथ बैठने को कहा. इस अनौपचारिक बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री पटेल, पाटिल और सांघवी भी शामिल थे.’’
वेरावल, धोराजी, अमरेली और बोटाद में की रैली
पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए शनिवार को गुजरात पहुंचे मोदी ने रविवार को वेरावल, धोराजी, अमरेली और बोटाद में रैलियों को संबोधित किया. भाजपा शासित गुजरात में दो चरणों एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा. मतगणना आठ दिसंबर को होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: BJP, Gujarat Assembly Elections, Gujarat Elections, Narendra modiFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 00:45 IST