डॉ संजय जायसवाल का बड़ा दावा- बिहार में कई स्लीपर सेल एक्टिव हर जिले में टेरर मॉड्यूल

भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने दावा किया है कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में आतंकवादी संगठनों का टेरर मॉड्यूल बन गया है, लेकिन उसे तोड़ा जाएगा क्योंकि भारत को बर्बाद करने के लिए यह अंतरराष्ट्रीय साजिश रची जा रही है. आतंकियों का कनेक्शन बिहार से जरूर निकल रहा है, लेकिन अभी बिहार सॉफ्ट टारगेट नहीं बना है.

डॉ संजय जायसवाल का बड़ा दावा- बिहार में कई स्लीपर सेल एक्टिव हर जिले में टेरर मॉड्यूल
हाइलाइट्सडॉ संजय जायसवाल ने कहा कि प्रत्येक जिले में इनका टेरर मॉड्यूल बन गया हैमंत्री श्रवण कुमार ने कहा नीतीश कुमार के रहते किसी को डरना नहीं चाहिए पटना. भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल ने बिहार में आतंकी गतिविधि बढ़ने और बिहार भाजपा के नेताओं पर आतंकी हमला होने की आशंका पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता और सभी कार्यकर्ता अच्छे से हैं; मगर जो भी घटनाएं पीएफआई को लेकर हुई हैं यह एक साजिश का हिस्सा हैं. पूरे बिहार को और इस देश के विरुद्ध साजिश का अड्डा बिहार बना था. प्रशासन ने उसे तोड़ने का काम किया है और मैं प्रशासन में विश्वास रखता हूं. डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि प्रत्येक जिले में इनका टेरर मॉड्यूल बन गया है उसे तोड़ा जाएगा क्योंकि भारत को बर्बाद करने के लिए यह अंतरराष्ट्रीय साजिश रची जा रही है. आतंकियों का कनेक्शन बिहार से जरूर निकल रहा है, लेकिन अभी बिहार सॉफ्ट टारगेट नहीं बना है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में आतंकवादियों के स्लीपर सेल अच्छी संख्या में मौजूद हैं जिसके कारण इस तरह की घटनाएं सामने आ रहीं हैं. हर जिले में टेरर मौडयूल भी है जिसे खत्म किया जाएगा. संजय जायसवाल का ये बड़ा ही महत्वपूर्ण बयान माना जा रहा है क्योंकि बिहार की NDA सरकार को घेर रहे भाजपा नेताओं को भी एक तरह से जवाब है. एक पहलू यह भी है कि बिहार में भाजपा नेताओं पर कोई खतरा है इससे JDU के नेता और मंत्री श्रवण कुमार इंकार करते हैं. वे कहते हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में बिहार के सभी नागरिक महफूज हैं. श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार के लोग को किसी प्रकार की समस्या मुख्यमंत्री नहीं होंगे देंगे. वहीं कुछ लोग हैं जो कानून को हाथ में लेते हैं उन पर सरकार कड़ी करवाई करेगी. बीजेपी द्वारा मदरसों की जांच कराने की मांग पर श्रवण कुमार ने कहा कि मामले में अभी जांच चल रही जो भी इसमे संलिप्त होंगे वो किसी कीमत ओर बचने वाले नहीं हैं. चाहे वो पंडित हो या मौलवी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 16:47 IST