वाराणसी के बाद अब दिल्ली में होगी BJP शासित राज्यों के CM की मीटिंग PM मोदी भी रहेंगे मौजूद

इस मीटिंग में बनारस की मीटिंग में हुए निर्णयों की समीक्षा की जायेगी. बनारस में 14 दिसंबर 2021 को बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों की मीटिंग हुई थी. इससे पहले 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने काशी कॉरिडोर का उद्घाटन किया था.

वाराणसी के बाद अब दिल्ली में होगी BJP शासित राज्यों के CM की मीटिंग PM मोदी भी रहेंगे मौजूद
हाइलाइट्सपीएम मोदी के साथ मीटिंग में राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष और विनय सहस्त्रबुद्धे भी मौजूद रहेंगे.इस मीटिंग में बनारस की मीटिंग में हुए निर्णयों की समीक्षा की जायेगी.बनारस में 14 दिसंबर 2021 को बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों की मीटिंग हुई थी. नई दिल्ली: बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों की मीटिंग 24 जुलाई को दिल्ली में होगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी मुख्यालय में ये मीटिंग लेंगे. इस मीटिंग में राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष और विनय सहस्त्रबुद्धे भी मौजूद रहेंगे. इस मीटिंग में बनारस की मीटिंग में हुए निर्णयों की समीक्षा की जायेगी. बनारस में 14 दिसंबर 2021 को बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों की मीटिंग हुई थी. इससे पहले 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने काशी कॉरिडोर का उद्घाटन किया था. बनारस में इन मुद्दों पर हुई थी चर्चा बनारस में हुए मंथन में काशी मॉडल के साथ साथ केन्द्र और राज्यों की जन कल्याणकारी नीतियों पर चर्चा हुई थी. उस मीटिंग में कई मुख्यमंत्रियों के द्वारा प्रेजेंटेशन भी दिया गया था. जिसके बाद वचिंत और गरीब लोगों के लिए कौन कौन सी योजनाओं पर फ़ोकस करना है जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके इस पर भी मंथन किया गया और आगे का रोड मैप भी तैयार किया गया. 24 जुलाई को होने वाली मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष नड्डा पिछली मीटिंग में हुए निर्णयों की समीक्षा तो करेंगे ही, साथ ही नई योजनाओं पर कितना काम हुआ और आम आदमी के जीवन में कितना सुधार हुआ इसका भी तुलनात्मक अध्ययन किया जायेगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jp nadda, National News, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 16:46 IST