जम्मू से पीछा करते हुए हरियाणा पहुंची पुलिस इनोवा सवार 11 युवकों को साथ ले गई

Haryana Crime: इनोवा चालक की किडनैपिंग और संदिग्ध मौत से जुड़ा हुआ यह मामला है. हरियाणा के रतिया से 11 युवकों को डिटेन किया गया है.

जम्मू से पीछा करते हुए हरियाणा पहुंची पुलिस इनोवा सवार 11 युवकों को साथ ले गई
फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद में जम्मू पुलिस और सिरसा पुलिस की एक संयुक्त टीम ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया. यहां पर रतिया क्षेत्र में इनोवा गाड़ी पलट गई. यहां पर पालसर से सहनाल रोड पर यह गाड़ी खेतों में पलट गई.  फिलहाल, पुलिस 10-11 लोगों को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार, जम्मू में 21 अगस्त को नगरोटा थाने में बीएनएस की धारा 140 के तहत दर्ज अपहरण का मामला दर्ज हुआ था. इसी मामले में जम्मू पुलिस सिरसा पहुंची थी. यहां पर सिरसा पुलिस की मदद से गाड़ी का पीछा किया गया है. बाद में इनोवा गाड़ी पलटने पर कुछ युवकों को काबू किया. इनमें एक युवक मानसा क्षेत्र और बाकी रतिया के ग्रामीण क्षेत्र के बताए गए हैं. बाद में मिला था चालक का शव सूत्रों से पता चला है कि ये सभी युवक जम्मू में घूमने गए हुए थे और उन्होंने वहां इनोवा किराये पर ली थी. बाद में इनोवा चालक गायब हो गया और फिर उसका शव बरामद हुआ था. जम्मू पुलिस ने जब सीसीटीवी आदि खंगाले तो फिर युवकों की तलाश में टीम फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र में पहुंची और यहां से युवकों को पूछताछ के लिए टीम अपने साथ ले गई. रतिया सदर थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने जम्मू पुलिस की छापेमारी की खबर को कन्फर्म करते हुए बताया कि अभी गिरफ्तारी जैसी कोई बात नहीं है. पुलिस को युवकों से पूछताछ करनी थी, इसलिए अपने साथ ले गई. Tags: Haryana crime news, Haryana news liveFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 08:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed