महाभारत: ऋषि भारद्वाज के वीर्य से भरे पात्र से कैसे हो गया द्रोणाचार्य का जन्म
Mahabharat Katha: ऋषि भारद्वाज अपने जमाने के बड़े ऋषियों में थे. उनके वीर्य से भरे पात्र से द्रोणाचार्य का जन्म की कहानी ऐसी घटना है, जिस पर शायद विश्वास नहीं हो लेकिन इस तरह की घटनाओं को तो अब साइंस भी मानती है.
