एक गलती से कूडे़ में चले गए 6290 करोड़ रुपये कोर्ट बोला-अब निकाल भी नहीं सकते

Bitcoin Story : ब्रिटेन के न्यूपोर्ट इलाके के रहने वाले जेम्‍स के साथ कुछ ऐसा हुआ है जिसे सुनकर किसी का भी कलेजा कांप जाता. जेम्‍स ने हाईकोर्ट में अपील कर गुहार लगाई है कि उनका एक हार्ड ड्राइव न्‍यूपोर्ट लैं‍डफिल में गलती से चला गया है और 1 लाख टन कूड़े के ढेर में दबा पड़ा हुआ है, जिसे बाहर निकालने की इजाजत दी जाए.

एक गलती से कूडे़ में चले गए 6290 करोड़ रुपये कोर्ट बोला-अब निकाल भी नहीं सकते