15 अगस्त पर मांस बिक्री पर बैन होना चाहिए या नहीं दें अपनी राय
स्वतंत्रता दिवस पर मांस बिक्री पर लगे बैन को लेकर महाराष्ट्र से हैदराबाद तक विवाद छिड़ गया है. ओवैसी ने इसे लोगों की खान-पान की आजादी में दखल बताया, जबकि समर्थक इसे सांस्कृतिक परंपरा मान रहे हैं. सवाल है कि आप इस फैसले के विरोध में हैं या समर्थन में? इस पर अपनी राय कमेंट करके बताएं.
