4 की उम्र में डेब्यू बिना मन के साउथ सिनेमा से बॉलीवुड पहुंची थी ये हीरोइन

बॉलीवुड में कई परिवार हैं जिनके कई सदस्य फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. जैसे कपूर खान-दान में ही देख लें तो वहां माता- पिता, भाई- बहन और पोते- पोती भी इंडस्ट्री में काम करते हैं. हालांकि, करीबी और सम्मानजनक रिश्ते के साथ वे फिल्में करने से परहेज करते हैं. हालांकि, कई बार सेलिब्रिटी रिश्तों को नजरअंदाज कर फिल्में करने पर जोर देते हैं. जी हां, क्योंकि एक बॉलीवुड अभिनेत्री ऐसी भी रहीं जिन्होंने अपने ब्रदर इन ला के साथ कई हिट फिल्में दीं.

4 की उम्र में डेब्यू बिना मन के साउथ सिनेमा से बॉलीवुड पहुंची थी ये हीरोइन