नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज शाम नवनियुक्त राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) से मुलाकात करेंगे. सीएम केजरीवाल की राष्ट्रपति मुर्मू से शाम 5:45 बजे राष्ट्रपति भवन में पहली औपचारिक भेंट होगी.
बताते चलें कि आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को वोट देने का फैसला किया था. वहीं, अब कल शनिवार को होने जा रहे उप-राज्यपति चुनावों में अपना समर्थन देने का ऐलान भी आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की मीटिंग में लिया जा चुका है.
आम आदमी पार्टी उप-राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के साझा उम्मीदवार मार्ग्रेट आल्वा का समर्थन करेगी. उधर, एनडीए की तरफ से पश्चिम बंगाल के गर्वनर जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार उतारा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Aam aadmi party, Arvind kejriwal, Delhi news, Draupadi murmu, Jagdeep Dhankhar, President of IndiaFIRST PUBLISHED : August 05, 2022, 17:52 IST