एक जहरीला सांप दूसरे जहरीले सांप को काट ले तो क्या होता है आपने सोचा है कभी क्या हर जहर मौत का पैगाम लाता है

जंगल में अक्सर दो सांप आमने-सामने आ जाते हैं. फुफकार, फन फैलाना और फिर अचानक एक सांप का दूसरे पर वार...एक दूसरे के शरीर में दांत भी धंसाते हैं, जहर भी उतरता है. ऐसे में हम और आप मान लेते हैं कि अब तो खेल खत्म है. लेकिन प्रकृति यहां हमें चौंका देती है.

एक जहरीला सांप दूसरे जहरीले सांप को काट ले तो क्या होता है आपने सोचा है कभी क्या हर जहर मौत का पैगाम लाता है