भारत जोड़ो यात्रा: नए रास्ते तलाश रही कांग्रेस पर विवादों से नहीं छूट रहा पीछा

राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत से ही लगातार चर्चा में बने हुए हैं. तमिलनाडु से शुरू हुई उनकी यह पदयात्रा अब केरल पहुंच चुकी है, जहां यह जनसंपर्क अभियान 19 दिनों तक चलेगा. यहां रास्ते में बच्चों, पुरुषों और महिलाओं के साथ बातचीत करने और सेल्फी लेने के अलावा कई विवादों में घिरते दिखे. तो आइए डालते हैं उन विवादों पर एक नजर...

भारत जोड़ो यात्रा: नए रास्ते तलाश रही कांग्रेस पर विवादों से नहीं छूट रहा पीछा
रोहिणी स्वामी तिरुवनंतपुरम. केरल के वायनाड के सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पिछले हफ्ते तमिलनाडु से शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अब केरल पहुंच चुकी है, जहां यह जनसंपर्क अभियान 19 दिनों तक चलेगा. इस पैदल मार्च में 150 दिनों की अवधि में कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,570 किलोमीटर की दूरी तय की जानी है. इसका एक बड़ा मकसद 2024 के आम चुनावों की तैयारी माना जा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल फरवरी में जारी सी-वोटर के एक सर्वे के अनुसार, राहुल गांधी तमिलनाडु और केरल में प्रधानमंत्री पद के लिए पसंदीदा उम्मीदवार के तौर पर उभरे थे, जहां दूसरे नेताओं के मुकाबले उनका अंतर भी अच्छा खासा था. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी इस बात की पुष्टि करते हैं कि पार्टी को पुनर्जीवित करने के लिए दक्षिण भारत से इस पदयात्रा की शुरुआत करने के पीछे यह भी एक बड़ा मकसद था. राहुल गांधी इस पदयात्रा की शुरुआत से ही लगातार चर्चा में बने हुए हैं. यहां रास्ते में बच्चों, पुरुषों और महिलाओं के साथ बातचीत करने और सेल्फी लेने के साथ-साथ कई विवादों में घिरते दिखे. तो आइए डालते हैं उन विवादों पर एक नजर… स्वामी विवेकानंद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का तमिलनाडु चरण कन्याकुमारी से शुरू हुआ. यहां केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर स्वामी विवेकानंद को सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए, जिन्हें उन्होंने 2019 में अमेठी के उनके घरेलू मैदान में हराया था, ईरानी ने कहा, ‘आज मैं पूछता चाहती हूं कांग्रेस पार्टी से, आप कहते हैं कि आप यात्रा कर रहे हैं भारत को जोड़ने की. अरे अगर कन्याकुमारी से चले तो कम से कम इतनी निर्लज्जता तो न दिखाते… स्वामी विवेकानंद को प्रणाम करके तो बताते… लेकिन वह भी राहुल गांधी को स्वीकार नहीं.’ Chal Jhoothi… इतना ‘Silly’ झूठ बोलते हुए शर्म नही आती? pic.twitter.com/CrRuBwIo4G — Srinivas BV (@srinivasiyc) September 12, 2022 हालांकि कांग्रेस ने इस कटाक्ष का तुरंत ही जवाब दिया. यूथ कांग्रेस के प्रमुख श्रीनिवास बीवी ने ईरानी के बयान और राहुल गांधी द्वारा विवेकानंद की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने की साथ-साथ क्लिप साझा की. वहीं कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर झूठ फैलाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने ईरानी पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या उन्हें चीजों को साफ देखने के लिए नए चश्मे की जरूरत है. पादरी और परमात्मा भाजपा को राहुल गांधी पर तंज कसने का एक और मौका तब मिला, जब हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कांग्रेस सांसद को विवादास्पद पादरी जॉर्ज पोन्नैया के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया था. पादरी ने एक टिप्पणी की थी कि ‘यीशु’ ही ‘एकमात्र परमात्मा’ हैं जो किसी शक्ति या दूसरे देवताओं के विपरीत मानव रूप में खुद प्रकट हुए थे. भाजपा ने तुरंत ही इस मुद्दे को लपक लिया. शहजाद पूनावाला ने भी इसे लेकर ट्वीट करते हुए कहा, ‘भारत जोड़ो के साथ भारत टोडो आइकन.’ शहजाद पूनावाला का ट्वीट हालांकि, राहुल गांधी के साथ उनकी पदयात्रा में शामिल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने up24x7news.com को बताया कि विवादों के बावजूद, इस पैदल मार्च ने बहुत सद्भावना पैदा की और भारत के लोगों के साथ कांग्रेस के जुड़ाव को मजबूत किया है. राहुल गांधी के लिए तमिल दुल्हन इस पदयात्रा के दौरान कुछ हल्के-फुल्के पल भी आए. जब राहुल गांधी तमिलनाडु के मार्थंडम में बुजुर्ग महिलाओं के एक समूह से बात कर रहे थे, तो उन्होंने कहा कि वे उनसे (राहुल से) इतना प्यार करती हैं कि उनकी शादी के लिए तमिल लड़की ढूंढने के लिए तैयार हैं. इस बातचीत के गवाह रहे एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने up24x7news.com को बताया कि बुजुर्ग महिलाएं शादी के लड़की ढूंढने को लेकर काफी गंभीर थीं. उन्होंने कहा, ‘यह काफी मनोरंजक था और राहुल गांधी जी भी उनकी बातें सुनकर काफी देर तक मुस्कुराते दिखे.’ जयराम रमेश ने इस बातचीत को लेकर ट्वीट किया भारत जोड़ो यात्रा के तमिलनाडु चरण के बारे में बोलते हुए राज्य के कांग्रेस प्रभारी और कर्नाटक के विधायक दिनेश गुंडुराव ने up24x7news.com को बताया कि यह प्रतिक्रिया सभी के लिए देखने वाली थी. राव ने कहा, ‘सचमुच, हम जिस भी सड़क से गुजरे वहां पूरे शहर और गाँव के लोग इकट्ठा थे. हर उम्र के लोग उनकी फोटो, सेल्फी या ऑटोग्राफ लेना चाहते थे या फिर शॉल या कुछ दूसरी चीजें उनके भेंट कर रहे थे. वे चिल्ला रहे थे कि वे चाहते हैं कि वह देश का नेतृत्व करें और पीएम बनें. ये सिर्फ कांग्रेसी या समर्थक नहीं, बल्कि आम लोग भी थे.’ राव ने कहा कि ‘अगर आप आज तमिलनाडु में जनमत सर्वेक्षण करते हैं, तो राहुल गांधी निश्चित रूप से मोदी से आगे होंगे.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bharat Jodo Yatra, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 20:40 IST