इस व्यक्ति ने तैयार किया था वंदे भारत समेत कई ट्रेनों के हैं मॉडल भारतीय रेलवे के एकमात्र मॉडल मेकर
इस व्यक्ति ने तैयार किया था वंदे भारत समेत कई ट्रेनों के हैं मॉडल भारतीय रेलवे के एकमात्र मॉडल मेकर
भारतीय रेलवे में मॉडल मेकर एक अनोखा और देश का इकलौता पद है, जिस पर पिछले 40 वर्षों से गौतम दत्ता कार्यरत थे और जुलाई 2025 में रिटायर हो गए. उन्होंने वंदे भारत, राजधानी कोच, दार्जिलिंग ट्रेन और देश के पहले लोकोमोटिव के मॉडल बनाए, जिससे बड़े मंत्री और सौरभ गांगुली तक प्रभावित हुए. कोलकाता में जन्मे गौतम दत्ता ने कक्षा 8 में पहला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट मॉडल बनाया, जिसने उनके करियर की दिशा तय की.