एक साल में इन 8 शहरों में 19% तक बढ़ गए घरों के दाम सबसे आगे निकला ये इलाका
एक साल में इन 8 शहरों में 19% तक बढ़ गए घरों के दाम सबसे आगे निकला ये इलाका
Property prices up in 8 cities of india: अगर आपने भी इन 8 शहरों में प्रॉपर्टी खरीदी है या जमीन में पैसा लगाया है तो आपके लिए खुशखबरी है. PropTiger.com की रिपोर्ट के अनुसार एक साल में दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद समेत 8 शहरों में प्रॉपर्टी कीमतों में 19 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. इन शहरों में सामान्य घरों के मुकाबले लग्जरी सेगमेंट की डिमांड तेज हुई है. वहीं सबसे टॉप पर दिल्ली-एनसीआर है.