दिल्ली-गुरुग्रामवालों की होगी मौज दिल्ली एयरपोर्ट तक नो झंझट तैयार हुआ प्लान
Delhi-Gurugram Development News: एनएचआईए के इस प्रोजेक्ट के तहत सुब्रतो पार्क एयरफोर्स स्टेशन के पास रोड वाइडनिंग प्रोजेक्ट शुरू किया गया है. इस वाइडनिंग प्रोजेक्ट से एयरपोर्ट, धौला कुआं और कैंट एरिया की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और लोगों को जाम से राहत मिलेगी.