शनिवार रात बनी काल! तीन बड़े हादसों में 18 बच्चों समेत 56 लोगों की मौत

शनिवार दोपहर से लेकर रात तक अग्निकांड की कई घटनाओं में अब तक कई बच्चों समेत 56 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इसमें दिल्ली के अस्पताल में आग, गुजरात से राजकोट में गेम जोन में आग और उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसा शामिल है.

शनिवार रात बनी काल! तीन बड़े हादसों में 18 बच्चों समेत 56 लोगों की मौत
नई दिल्ली: देश के अलग-अलग हिस्सों शनिवार रात कहर बनकर टूटा. शनिवार दोपहर से लेकर रात तक अग्निकांड की कई घटनाओं में अब तक कई बच्चों समेत 56 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इसमें दिल्ली के अस्पताल में आग, गुजरात से राजकोट में गेम जोन में आग और उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसा शामिल है. हादसे में घायल हुए घायलों में कई की हालत गंभीर होने से मौतों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है. इन हादसों में कई लोगों की लापरवाही सामने आई है. एक तरफ गर्मी से लोग परेशान रहे तो दूसरी तरफ अग्निकांड की घटनाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया. सबसे पहले बात करते हैं राजकोट गेम जोन हादसे की है. यह हादसा राजकोट के एक शॉपिंग मॉल में गेमिंग जोन में लगे आग के कराण हुई. पढ़ें- उठ जा ना यार… हर कोई तुझे टाइगर बुलाते हैं… दोस्त को 6 साल से कोमा से बाहर लाने की कोशिश कर रहे बच्चे, वीडियो वायरल राजकोट गेमिंग जोन में आग इस हादसे में अब तक 12 बच्चों सहित 35 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि मौत के आंकड़े बढ़ सकते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार फायर सेफ्टी के लिए किसी भी प्रकार की NOC लिए बिना ही गेम जोन चल रहा था. यह भी पता चला है कि इस गेमिंग जोन में करीब 1000 से 1500 लीटर पेट्रोल 1500 से 2000 लीटर डीजल रखा गया था. दिल्ली में अस्पताल में आग देश की राजधानी दिल्‍ली के विवेक विहार में शनिवार रात एक बेबी केयर हॉस्पिटल में आग लग गई. इस दर्दनाक हादसे में 7 बच्चों की झुलसकर मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 बच्चों को कल देर रात रेस्क्यू कराया गया था उसमें से अस्पताल मे इलाज के दौरान 7 बच्चों की मौत हुई है. दिल्ली के कृष्णा नगर के बिल्डिंग में आग दिल्ली के कृष्णा नगर में स्थित रिहाइशी बिल्डिंग में आग लगने की खबर सामने आई है. इस हादसे में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना है. वहीं 10 लोग हादसे में घायल हुए हैं. दिल्ली फायर सर्विस यूनिट ने 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है. हादसे में 10 स्कूटी और बाइक जलकर खाक हो गए हैं. फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि यह हादसा देर रात 2.30 बजे हुआ, जिसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई थी. शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसा उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क हादसे के शिकार ये सभी लोग सीतापुर जिले के रहने वाले थे. कहा जा रहा है कि ये सभी उत्तराखंड में पूर्णागिरी माता के दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया. Tags: Big accident, Delhi Fire, GujaratFIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 11:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed