बद्रीनाथ धाम के बंद हुए कपाट अंतिम पूजा के उमड़ी भीड़ ITBP ने संभाली सुरक्षा
कपाट बंद होने के बाद बद्रीनाथ धाम में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ITBP की 23वीं बटालियन, स्थानीय पुलिस और GMVN टीमें धाम में कड़ी निगरानी रख रही हैं. मंदिर के कपाट अब अगले साल अप्रैल-मई में दोबारा खोले जाएंगे.