Kadi Assembly Election 2022: कडी सीट पर कांग्रेस-BJP का रहा दबदबा बारी-बारी से लहराया जीत का परचम
Kadi Assembly Election 2022: कडी सीट पर कांग्रेस-BJP का रहा दबदबा बारी-बारी से लहराया जीत का परचम
Kadi Assembly Election: मेहसाणा लोकसभा सीट की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कडी विधानसभा सीट (Kadi Assembly Seat) पर चुनाव प्रचार जोरों पर है जहां पर भाजपा और कांग्रेस बारी-बारी से चुनाव जीतते आए हैं. साल 2017 का चुनाव भाजपा के पक्ष में रहा था जहां करशनभाई पुंजाभाई सोलंकी ने कांग्रेस के चावडा रमेशभाई मगनभाई को 7,746 मतों के अंतराल से शिकस्त देकर कब्जा किया था. इस बार सीट पर आम आदमी पार्टी के उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय होने की उम्मीद है.
हाइलाइट्सजनता को कभी एक दल पर नहीं रहा भरोसाकांग्रेस और भाजपा दोनों दलों का मिलता रहा है यहां पर मौका
कडी. गुजरात (Gujarat Elections) की 182 विधानसभा सीटों पर आगामी 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं. इन चुनावों में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पूरे जोर शोर से चुनावी दंगल में उतरी हुई है. तीनों पार्टियों ने चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है. मेहसाणा लोकसभा सीट (Mahesana Lok Sabha) की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कडी विधानसभा सीट (Kadi Assembly Seat) पर चुनाव प्रचार जोरों पर है जहां पर भाजपा और कांग्रेस बारी-बारी से चुनाव जीतते आए हैं. साल 2017 का चुनाव भाजपा के पक्ष में रहा था जहां करशनभाई पुंजाभाई सोलंकी ने कांग्रेस के चावडा रमेशभाई मगनभाई को 7,746 मतों के अंतराल से शिकस्त देकर कब्जा किया था. इस बार सीट पर आम आदमी पार्टी के उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय होने की उम्मीद है.
गुजरात चुनाव के लिए कौन-कौन होंगे कांग्रेस के ‘लड़ाके’? आज CEC की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर लगेगी मुहर
मेहसाणा लोकसभा सीट की कडी विधानसभा सीट (Kadi Assembly Seat) एससी सुरक्षित सीट पर 2017 के चुनाव में भाजपा के करशनभाई पुंजाभाई सोलंकी ने 96,651 वोट हासिल किए थे. जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस के चावडा रमेशभाई मगनभाई रहे थे. उनको कुल 88,905 वोट प्राप्त हुए थे. दोनों के बीच हार जीत का अंतराल 7,746 मतों का रहा था. साल 2012 के चुनाव की बात करें तो इस सीट पर कांग्रेस के चावड़ा रमेशभाई मगनभाई ने जीत हासिल की थी. भाजपा के हितु कनोडिया को 1,217 मतों के मात दी थी. हालांकि 2007 में भी इस सीट पर भाजपा ने ही जीत दर्ज की थी. भाजपा के नितिनकुमार रतिलाल पटेल ने कांग्रेस के ठाकुर बलदेवजी चंदूजी को हराया था.
इसी तरह से सीट पर कांग्रेस और भाजपा के बीच ही मुकाबला होता रहा है. साल 2002 के चुनाव में कांग्रेस के ठाकुर बलदेवजी चंदूजी ने भाजपा के पटेल नितिनभाई रतिभाई को हराकर जीत का परचम लहराया था. पटेल तीन बार के विधायक रहने के बाद भी हार गए थे. भाजपा के नितिन रतिलाल पटेल ने 1998, 1995 और 1990 के तीन चुनाव यहां से लगातार जीते थे. जीत की हैट्रिक बनाने के बाद भी नितिन कुमार 2007 में चौथी बार अपनी सीट नहीं बचा पाए थे और कांग्रेस ने इस पर कब्जा कर लिया था.
कांग्रेस ने 1962, 1972, 1980 और 1985 के चुनावों में फतह हासिल की थी. इस सीट को कांग्रेस और भाजपा के दबदबे वाली सीटों में शुमार किया गया है. लेकिन इस बार मुकाबला त्रिकोणीय होने के चलते इन दो पार्टियों की राह आसान नहीं दिख रही है.
कडी विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 2.80 लाख से ज्यादा
कडी विधानसभा सीट (Kadi Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 280387 है. इनमें से 145370 पुरूष और 135014 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर तीन अन्य मतदाता भी हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 महिला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्विस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं.
मेहसाणा संसदीय सीट पर BJP की जयश्री बेन का कब्जा
कडी विधानसभा सीट मेहसाणा जिले और संसदीय क्षेत्र (Mahesana Lok Sabha) के अंतर्गत है. मेहसाणा सीट से 2014 के आम चुनाव में BJP की जयश्री बेन ने जीत हासिल की थी. उन्हें 5,80,250 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के पटेल जीवाभाई 3,71,359 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.
इस सीट से भाजपा की जयश्री बेन 2009, 2014 और 2019 के तीन लोकसभा चुनाव लगातार जीतती रही हैं. पिछले 2019 के चुनावों में जयश्री बेन ने जीत की हैट्रिक लगा दी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 13:25 IST