Visnagar Assembly Election 2022: व‍िसनगर सीट पर BJP का वर्चस्‍व कायम 43 साल से नहीं होने दी कांग्रेस की एंट्री

Visnagar Assembly Election: मेहसाणा संसदीय क्षेत्र की व‍िसनगर विधानसभा सीट पर भाजपा लगातार 43 सालों से कब्‍जा जमाए हुए है. कांग्रेस पार्टी इस सीट पर प‍िछला चुनाव 1967 में जीती थी. इसके बाद कांग्रेस यहां पर एंट्री करने में सफल नहीं हो पाई है. इस बार चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी के आने से मुकाबला और बेहद द‍िलचस्‍प व कड़ा होने जा रहा है.

Visnagar Assembly Election 2022: व‍िसनगर सीट पर BJP का वर्चस्‍व कायम 43 साल से नहीं होने दी कांग्रेस की एंट्री
हाइलाइट्सकांग्रेस व‍िसनगर सीट पर 1967 में जीती थी प‍िछला चुनाव भाजपा व न‍िर्दलीयों ने जीते अब तक चुनाव, कांग्रेस की नहीं हो पाई एंट्रीहर बार दूसरे नंबर की पार्टी बनकर रह जाती है कांग्रेस व‍िसनगर. गुजरात (Gujarat Elections) की 182 व‍िधानसभा सीटों पर आगामी द‍िसंबर माह में दो चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं. इन चुनावों में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पूरे जोर शोर से चुनावी दंगल में उतरी हुई है. ऐसे में सत्‍तारूढ़ भाजपा दल उन सीटों पर खास नजर बनाए हुए है जोक‍ि उसके बड़े गढ़ रहे हैं. इनमें मेहसाणा संसदीय क्षेत्र की व‍िसनगर विधानसभा सीट (Visnagar Assembly Seat) भी है जहां से भाजपा लगातार 43 सालों से कब्‍जा जमाए हुए है. कांग्रेस पार्टी इस सीट पर प‍िछला चुनाव 1967 में जीती थी. इसके बाद कांग्रेस यहां पर एंट्री करने में सफल नहीं हो पाई है. इस बार चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी के आने से मुकाबला और बेहद द‍िलचस्‍प व कड़ा होने जा रहा है. गुजरात: दो ध्रुवीय रही प्रदेश की राजनीति में त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला, ‘आप’ की इंट्री बिगाड़ सकती है समीकरण व‍िसनगर विधानसभा सीट (Visnagar Assembly Seat) पर साल 2017 का चुनाव भाजपा के पटेल रुषिकेश गणेशभाई ने 2,869 मतों के अंतराले से जीत ल‍िया था. भाजपा के रूष‍िकेश को 77,496 वोट यानी 48.94% मत पड़े थे जबक‍ि कांग्रेस के पटेल महेन्द्रकुमार एस. (महेश पटेल) दूसरे नंबर पर रहे ज‍िनको 74,627 मत हास‍िल हुए थे. अहम बात यह है कि भाजपा के रूष‍िकेश ने 2017 में जीत की हैट्र‍िक लगाकर पार्टी का वर्चस्‍व कायम रखा था. इससे पहले भाजपा के पटेल प्रहलादभाई मोहनलाल ने 2002 व 1998 और 1995 में K.I. पटेल (किरीट पटेल) ने जीत हास‍िल की थी. हालांक‍ि भाजपा 1980 में भी यहां से जीत दर्ज कर चुकी है. इस सीट पर कांग्रेस ने 1962 और 1967 के चुनावों में ही जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के अलावा यहां से 1972 में एनसीओ के जगन्नाथ मूलशंकर व्यास, 1975 में न‍िर्दलीय पटेल संकल्पचंद कालिदास व 1985 में पटेल संकल्पचंद कालिदास और 1990 में जनता दल के भलाभाई चतुरभाई भागेल ने भी चुनाव जीते हैं. लेक‍िन कांग्रेस पार्टी पर जनता ने यहां कोई ज्‍यादा भरोसा नहीं जताया है. व‍िसनगर व‍िधानसभा में मतदाताओं की संख्‍या 2.29 लाख से ज्‍यादा व‍िसनगर विधानसभा सीट (Visnagar Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 229669 है. इनमें से 118980 पुरूष और 110687 मह‍िला मतदाता हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. मेहसाणा संसदीय सीट पर BJP की जयश्री बेन का कब्‍जा व‍िसनगर विधानसभा सीट मेहसाणा ज‍िले और संसदीय क्षेत्र (Mahesana Lok Sabha) के अंतर्गत है. मेहसाणा सीट से 2014 के आम चुनाव में BJP की जयश्री बेन ने जीत हासिल की थी. उन्हें 5,80,250 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के पटेल जीवाभाई 3,71,359 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. इस सीट से भाजपा की जयश्री बेन 2009, 2014 और 2019 के तीन लोकसभा चुनाव लगातार जीतती रही हैं. प‍िछले 2019 के चुनावों में जयश्री बेन ने जीत की हैट्र‍िक लगा दी थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 13:22 IST