Becharaji Assembly Election 2022: बेचराजी सीट पर कांग्रेस का दबदबा प‍िछले चुनाव में BJP से झटकी थी ये सीट क्‍या फ‍िर ख‍िलेगा कमल

Becharaji Assembly Election: मेहसाणा संसदीय क्षेत्र की बेचराजी व‍िधानसभा सीट पर भाजपा 2017 का चुनाव हार गई थी. इस सीट पर कांग्रेस के ठाकोर भरतजी सोनाजी का कब्‍जा है. इस बार चुनावी समर में आम आदमी पार्टी के उतरने से मुकाबला त्र‍िकोणीय होने के आसार हैं.

Becharaji Assembly Election 2022: बेचराजी सीट पर कांग्रेस का दबदबा प‍िछले चुनाव में BJP से झटकी थी ये सीट क्‍या फ‍िर ख‍िलेगा कमल
हाइलाइट्सकांग्रेस के ठाकोर भरतजी सोनाजी का कब्‍जा है.आम आदमी पार्टी के उतरने से मुकाबला त्र‍िकोणीय होने के आसार हैं. बेचराजी. गुजरात (Gujarat Elections) की 182 व‍िधानसभा सीटों पर आगामी द‍िसंबर माह में दो चरणों (1 और 5 द‍िसंबर) में चुनाव होने जा रहे हैं. इन चुनावों में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पूरे जोर शोर से चुनावी दंगल में उतरी हुई है. ऐसे में सत्‍तारूढ़ भाजपा दल उन सीटों पर खास फोकस बनाए हुए है जोक‍ि प‍िछले चुनाव में उसके हाथ से ख‍िसक गईं थीं. इनमें से मेहसाणा संसदीय क्षेत्र की बेचराजी व‍िधानसभा सीट (Becharaji Assembly Seat) भी है जहां से 2017 का चुनाव भाजपा हार गई थी. इस सीट पर कांग्रेस के ठाकोर भरतजी सोनाजी का कब्‍जा है. इस बार चुनावी समर में आम आदमी पार्टी के सागर रबारी (AAP Sagar Rabari) के मैदान में उतरने से मुकाबला के त्र‍िकोणीय होने की उम्‍मीद है. जीतने के बाद टूटने वाले विधायकों से कांग्रेस परेशान, गुजरात में अपना रही ये नया फॉर्मूला मेहसाणा ज‍िले और संसदीय क्षेत्र की बेचराजी व‍िधानसभा सीट (Becharaji Assembly Seat) पर 2017 के चुनाव में कांग्रेस के ठाकोर भरतजी सोनाजी को 80,894 वोट यानी 49.14% मत हास‍िल हुए थे. जबकि भाजपा के सीट‍िंग व‍िधायक पटेल रजनीकान्त सोमाभाई को दूसरे स्थान पर रहते हुए मात्र 65,083 वोट ही प्राप्‍त हुए थे. कांग्रेस के ठाकोर ने भाजपा के पटेल को 15,811 मतों के अंतराल से श‍िकस्‍त दे दी थी. साल 2012 के चुनावों की बात की जाए तो यह सीट भाजपा के कब्‍जे वाली थी. भाजपा के रजनीकांत ओमभाई पटेल ने 68,447 वोट प्राप्‍त क‍िए थे जबक‍ि कांग्रेस के दरबार राजेंद्रसिंह उदयसिंहजी को दूसरे स्थान पर 61,991 वोट हास‍िल हुए थे. भाजपा के रजनीकांत ने कांग्रेस के दरबार को 6,456 वोटों के मार्ज‍िन से हराया था. बेचराजी व‍िधानसभा में मतदाताओं की संख्‍या 2.57 लाख से ज्‍यादा बेचराजी विधानसभा सीट (Becharaji Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 257850है. इनमें से 132754 पुरूष और 125077 मह‍िला मतदाता हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. मेहसाणा संसदीय सीट पर BJP की जयश्री बेन का कब्‍जा बेचराजी विधानसभा सीट मेहसाणा ज‍िले और संसदीय क्षेत्र (Mahesana Lok Sabha) के अंतर्गत है. मेहसाणा सीट से 2014 के आम चुनाव में BJP की जयश्री बेन ने जीत हासिल की थी. उन्हें 5,80,250 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के पटेल जीवाभाई 3,71,359 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. इस सीट से भाजपा की जयश्री बेन 2009, 2014 और 2019 के तीन लोकसभा चुनाव लगातार जीतती रही हैं. प‍िछले 2019 के चुनावों में जयश्री बेन ने जीत की हैट्र‍िक लगा दी थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly elections, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 13:22 IST