पराली से प्रदूषण की समस्या पर सीएम केजरीवाल बोले- पंजाब सरकार ने भेजा एयर क्वालिटी कमीशन को प्रस्ताव जानें इसके बारे में
पराली से प्रदूषण की समस्या पर सीएम केजरीवाल बोले- पंजाब सरकार ने भेजा एयर क्वालिटी कमीशन को प्रस्ताव जानें इसके बारे में
सीएम अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी कि पंजाब सरकार की ओर से भेजे एक प्रस्ताव में दिल्ली की तरफ से 500 रुपये, पंजाब की ओर से 500 रुपये और केंद्र की तरफ से 1500 रुपये प्रति एकड़ किसानों को देने की बात कही गई है.
नई दिल्ली. दिल्ली में पराली के जलने से होने वाले प्रदूषण को लेकर अब पंजाब सरकार ने एक प्रस्ताव एयर क्वालिटी कमीशन को भेजा है. इस बारे में खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी है. सीएम केजरीवाल ने बताया कि पंजाब के किसानों को 2500 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मदद देने का प्रस्ताव भेजा गया है. इसमें 500 रुपये पंजाब, 500 रुपये दिल्ली और 1500 रुपये केंद्र की तरफ से दिए जाने की बात कही गई है.
जल्द हो सकता है फैसला
सीएम केजरीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार के एयर क्वालिटी कमीशन को दिए प्रस्ताव में ढाई हजार प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों को मदद देने की बात है ताकि वे पेड्डी न जलाएं. 500 पंजाब, 500 दिल्ली सरकार और 1500 केंद्र दे दें. मुझे लगता है कि एयर क्वालिटी कमीशन जल्द इसपर फैसला लेगा.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप up24x7news.comHindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.up24x7news.com.com पर…
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 17:04 IST